Placeholder canvas

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिये साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज और आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

ट्रिस्टन स्ट्रब्स को भारत के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज और आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह मिली है। जबकि लिमिटेड ओवरों के कप्तान तेम्बा बावुमा जून में भारत में टी20 श्रृंखला के दौरान बाईं कोहनी की चोट से पूरी तरह उबरने के बाद भारत के खिलाफ टीम से जुड़ेंगे।

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रेसी वान डेर डुसेन बाईं तर्जनी अंगुली में फ्रेक्चर के कारण आस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेले जाने वाले टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। इस दिग्गज अफ्रीकी बल्लेबाज को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान चोट लगी थी। ऐसे में अब उन्हें चोट से उबरने के लिए सर्जरी करानी होगी। ऐसे में उन्हें पांच से 6 सप्ताह आराम करना होगा।

सबके पास है इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का अनुभव

south africa t20इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्टब्स आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम में चुना गया है। दक्षिण अफ्रीका ने जिन खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है देश सभी अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव रखते हैं। आपको बताते चलें कि स्टब्स ने जून महीने में टीम इंडिया के खिलाफ T20 सीरीज से इंटरनेशनल डेब्यू किया था।

रिली रोसेयू और वैन पर्नेल को टीम में जगह दी गई है। उधर, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड(क्रिकेट साउथ अफ्रीका) के सिलेक्टरों ने ब्योर्न फोर्टुइन, मार्को यानसेन और एंडिले फेहलुकवायो के रूप में तीन रिजर्व खिलाड़ियों को चुना है जो टीम के भारत दौरे पर आएंगे।

टीम चुनने के बाद CSA के बयान पर एक नजर

south africa bsक्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा,” सभी 18 खिलाड़ी भारत के खिलाफ 28 सितंबर से चार अक्टूबर तक टी20 श्रृंखला में खेलने के लिए उपलब्ध हैं जबकि तीन मैच की 50 ओवर की श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है।’’

सीएसए के चयनकर्ताओं के संयोजक विक्टर पिटसैंग ने कहा, ‘‘यह चयन करने के लिए वास्तव में एक कठिन टीम रही है क्योंकि पिछले कुछ महीनों में हमारे पास बहुत सारे खिलाड़ी थे जो काफी अच्छी फॉर्म में थे और चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने वाला प्रदर्शन कर रहे हैं।”

अच्छे प्रदर्शन के दम पर ये खिलाड़ी टीम में जगह बनाने में रहा कामयाब

triston stubs.jpg2क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने बयान में आगे कहा,”ट्रिस्टन स्टब्स जैसा खिलाड़ी एक साल पहले तक योजनाओं का हिस्सा नहीं था लेकिन उसने अपने प्रदर्शन के आधार पर टीम में जगह बनाई और उसका चयन हर युवा खिलाड़ी के लिए प्रेरणा होना चाहिए।’’ ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर T20 विश्व कप खेलने से पहले दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम भारत दौरे पर तीन T20 इंटरनेशनल और तीन वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेलेगी।


टी20 विश्व कप और भारत के खिलाफ टी20 टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्किया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबादा , रिली रोसेयु, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स।

भारत के खिलाफ ODI टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जेनमैन मलान, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्किया, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी।