Placeholder canvas

IND Vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, वनडे में रोहित शर्मा होंगे नए कप्तान

भारतीय टीम को 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान मांसपेशियों की चोट के कारण बाहर हुए केएल राहुल , रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, हनुमा विहारी और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। भारतीय टीम का चयन होने के साथ ही चयनकर्ताओं ने हाल ही में टी20 के कप्तान बनाए गए। रोहित शर्मा को एकदिवसीय क्रिकेट की भी कप्तानी सौंप दी है।

वनडे की कप्तानी को लेकर पहले से लग रहे थे कयास

rohit aur virat

आईसीसी t20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद विराट कोहली की कप्तान के तौर पर जमकर आलोचना हुई थी। हालांकि, उन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत में ही t20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी।

मगर विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद क्रिकेट के गलियारों में वनडे क्रिकेट की कप्तानी भी विराट कोहली से लेकर रोहित को दिए जाने की चर्चाएं जोर पकड़ रही थी। बीसीसीआई ने इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह वनडे क्रिकेट की भी कप्तानी सौंप दी है।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने वाली भारतीय टीम :

भारत की टेस्ट इस प्रकार है- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर और मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें- IPL: हर हालत में इन 3 खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन से पहले साइन करना चाहेगी अहमदाबाद की टीम

26 दिसंबर से होगी इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत

rohit virat test teem

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका टूर पर 26 दिसंबर को अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेलेगी। 26 दिसंबर से शुरू होने वाला यह बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के सुपर स्पोर्ट्स ग्राउंड में खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट मुकाबला 3 से 7 जनवरी के बीच जोहानेसबर्ग और आखिरी टेस्ट मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स 1 जनवरी खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीका पहले ही घोषित कर चुका है अपनी टीम

tim southi kanpur..1

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को अपनी टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया था। साउथ अफ्रीका की कमान डीन एल्गर के हाथों में होगी। जबकि क्विंटन डी कॉक विकेटकीपर की भूमिका में नजर आएंगे।

टीम: डीन एल्गर (कप्तान), तेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, कगिसो रबाडा, सरेल एर्वी, बी. हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, एनरिक नॉर्ट्या, के. पीटरसन, रासी वैन डेर डूसन, काइल वेरीने, मार्को जैंसन, ग्लेंटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रायेन, सिसांडा मगाला, रेयान रिकल्टन और डुआने ओलिवियर।