Placeholder canvas

कावेरी विवाद को लेकर रजनीकांत ने केंद्र सरकार को ये कहते हुए किया आगाह

तमिलनाडु में कावेरी जल विवाद पिछले काफी समय से चल रहा है. कावेरी विवाद को लेकर इसी बीच साउथ के सबसे बड़े सुपरस्टार रजनीकांत ने भी अपनी बात रखी है.

आपकों बता दे, कि कावेरी विवाद को सुलझाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कावेरी प्रबंध बोर्ड का निर्माण करने के लिए कहा है, लेकिन केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश को सुनकर भी अनसुना कर रही है.

सरकार के इस रवैये पर ही रजनीकांत ने बोलते हुए अपने एक बयान में कहा, यदि केंद्र सरकार ने तुरंत कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीबीएम) का गठन नहीं किया, तो उसे पुरे तमिलनाडु के गुस्से का शिकार होना पड़ेगा.

इतना ही नहीं रजनीकांत ने आईपीएल का भी विरोध किया है. उन्होंने कहा है जब हम राज्य में कावेरी मुद्दे पर आंदोलन कर रहे है, ऐसे में क्रिकेट आयोजन राज्य में नहीं किया जाना चाहिए. ऐसे भव्य आयोजन से सिर्फ शर्मिंदगी हासिल होगी.

उन्होंने तमिलनाडु की आवाज बनते हुए कावेरी प्रबंध बोर्ड के गठन की मांग की. उन्होंने कहा, कावेरी प्रबंधन बोर्ड का गठन जल्द से जल्द होना चाहिए. यदि केंद्र सरकार ऐसा नहीं करती है, तो उसे पुरे तमिलनाडु का आंदोलन देखने को मिल सकता है.

रजनीकांत ने अपने बयान पर जोर देते हुए कहा, कि बेहतर होगा, कि आयोजक आईपीएल के मैच अभी राज्य में ना कराये.

आपकों यह भी बता दे, कि करीब दो साल बाद मंगलवार को चेन्नई के स्टेडियम पर चेन्नई सुपर किंग व कोलकता नाईट राइडर्स के बीच मैच खेला गया, लेकिन कावेरी विवाद के चलते स्टेडियम में 12 हजार कुर्सियां खाली पड़ी थी.