Placeholder canvas

कोरोना संकट के बीच SpiceJet ने शुरू की मेडिकल इमर’जेंसी सर्विस, आप भी उठा सकते हैं फायदा

New Delhi: एक ओर जहां पूरा भारत एक साथ होकर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है। भारत सरकार ने कोरोना वायरस के साथ अपनी इस लड़ाई को जीत में बदलने के लिए 21 दिन के लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है। जिसके तहत पूरे देश में ट्रेन, बस और एयरलाइंस सारी चीजे बंद है।

लेकिन इसी आपके लिए एक नई खुशखबरी सामने आई हैं। जिसके तहत आप मुश्किल की घड़ी में हवाई यात्रा कर सकते है। एविएशन कंपनी स्पाइस जेट ने लॉकडाउन में एक अहम ऐलान किया है, स्पाइस जेट मेडिकल इंमरजेंसी सर्विस शुरू कर रहा है। आप ये सुविधा तब ले सकते हैं जब आपकी या फिर आपके किसी अपने परिवार की तबियत ज्यादा खराब है। केवल इसी परेशानी में आप स्पाइस जेट मेडिकल इंमरजेंसी सर्विस का फायदा उठा सकते है।

1 134

 

स्पाइजेट एयरलाइंस की तरह से ये डेडिकेड मेडिकल पर्सनल या फिर मेडिकल स्टाफ के स्टाफ के साथ एयर एम्बुलेंस की सुविधा दे रहा है। बता दें कि स्पाइजेट के इस एयर एम्बुलेंस में इमरजेंसी कंडिशन से निपटने के लिए सभी जरूरी इक्यूप्मेंट फेस्किलिटी मौजूद है। स्पाइजेट के इस एयर एम्बुलेंस में ये सभी इमरजेंसी इक्यूप्मेंट फेस्किलिटी हफ्ते के सातों दिन और 24 घंटे तक एवलेवल होगी।

जाहिर हैं कि अब आप सोच रहे होंगे कि इस एयर एम्बुलेंस आप बुलाएंगे कैसे, तो बता दें कि आप इस एयर एम्बुलेंस की सेवा लेने के लिए 9696429696 नबंर पर फोन करके इसकी सेवा कर सकते है। इसके अलावा आप spicecare@spicejet.com पर मेल करके भी आप स्पाइजेट के इस इमरजेंसी एयर एम्बुलेंस सुविधा का लाभ उठा सकते है।

बता दें कि स्पाइस जेट ने भारत की पहली कॉर्गो ऑन सीट की भी फ्लाइट को शुरू किया है। स्पाइस जेट ने मंगलवार से दिल्ली से चेन्नई के लिए पैसेंजर फ्लाइट के केबिन और बेली स्पेस में जरूरी चीजे भेजी है। स्पाइजेट ने इस काम के लिए बोइंग 737 NG के फ्लाइट्स को जिम्मेदारी दी है। आने वाले मंगलवार को स्पाइजेट की फ्लाइट कुल 5 चक्कर लगाने वाला है, जिससे लोगों तक जरूरी समान पहुंचाया जा सके।