Placeholder canvas

SRH ने निकाला तो सुरेश रैना की टीम के खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब, 233 के स्ट्राइक से कूट डाले 77 रन

सुरेश रैना : अबू धाबी टी10 लीग के दूसरे मुकाबले में मौजूदा चैंपियन डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने अबू धाबी के खिलाफ होने वाले मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने इस दौरान धमाकेदार तरह से बल्लेबाजी की। जिसके चलते उनकी टीम ने केवल 10 ओवर में 134 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर एक तरह से अपनी जीत उसी समय सुनिश्चित का ली। डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने ये मैच 35 रन से अपने नाम किया।

निकोलस पूरन ने 233 से स्ट्राइक रेट से बनाए रन

पहले बल्लेबाजी करने उतरी डेक्कन ग्लैडिएटर्स की शुरुआत खराब रही जहां उनके ओपनर विल स्मीड बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए पर इसके बाद निकोलस और टॉम कॉलर के बीच एक अच्छी साझेदारी देखने को मिली। पर इसके बाद टीम ने फिर दो जल्द विकेट गवाएं जिसमें सुरेश रैना बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: पूरे वनडे सीरीज में बेंच पर बिताना पड़ेगा इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को समय, शिखर धवन नहीं देंगे मौका

इसके बाद एक सिरे से टीम के विकेट गिरते गए और दूसरे सिरे में कप्तान निकोलस पूरन ने अपना शो जारी रखा। निकोलस पूरन ने केवल 33 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए जिसमें 8 छक्के और 5 चौक शामिल थे। उनके ये रन 233 के स्ट्राइक रेट से आए। जिसके चलते डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने 10 ओवर में बोर्ड पर 134 रन लगा दिए।

डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने 35 रन से जीता मैच

लक्ष्य का पीछा करने आई अबु धाबी ने भी लड़खाड़ी शुरुआत की टीम लगातार अंतराल पर विकेट खोती रही जिसके चलते रिक्वायर्ड रन रेट में भी बढ़ोतरी होती रही। जेम्स विंस के 19 गेंदों पर 37 रन के बावजूद टीम 10 ओवर में केवल 99 रन बना पाई और डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने 35 रन से मैच अपने नाम किया।

हाल में ही सनराइजर्स हैदराबाद ने निकोलस पूरन को किया था रिलीज

आपको बता दे निकोलस पूरन के लिए ये महीना ज्यादा अच्छा नहीं बीता जहां उनके कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप के सुपर 12 में भी प्रवेश नहीं कर पाई। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा भी उन्हें रिलीज कर दिया गया।

इतना ही नहीं उन्होंने बल्लेबाजी में अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए वेस्टइंडीज की कप्तानी भी छोड़ दी। अब उनकी इस पारी से उनका आत्मविश्वास जरूर बड़ा होगा। वहीं आईपीएल में एक बार फिर उन्होंने कई फ्रेंचाइजी को खुद को खरीदने के लिए आमंत्रित भी किया।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को किया नजरअंदाज, समझ से परे भारतीय चयनकर्ताओं का फैसला