Placeholder canvas

IND vs SL: टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका का आया बड़ा बयान

भारत दौरे पर श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने t20 सीरीज से पहले एक अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत के खिलाफ क्रिकेट खेलना आसान काम नहीं होता है।

श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर तीन टी-20 मुकाबलों के अलावा तीन वनडे मुकाबलों की भी सीरीज खेलेगी। t20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी कि मंगलवार को शाम 7:00 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

एशिया कप में भारतीय टीम को किया था पराजित 

साल 2021 में भारतीय टीम ने श्रीलंका को तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में 3-0 से मात दी थी। लेकिन पिछले साल एशिया कप में एक मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने भारतीय टीम को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। इसके बाद श्रीलंका की टीम में एशिया कप 2022 का टूर्नामेंट भी जीत लिया था।

एशिया कप के बाद खेले गए आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2022 ने श्रीलंका की टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था, लेकिन अब जब श्रीलंकाई टीम भारत के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के लिए मैदान पर होगी तो निश्चित तौर पर उसका इरादा भारत को उसके घर में कड़ी टक्कर देने का होगा।

ये भी पढ़ें- IND vs SL: आकाश चोपड़ा ने पहले टी20 के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, संजू सैसमन को दी जगह, देखें लिस्ट

टी20 सीरीज से पहले श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने दिया बड़ा बयान

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने t20 सीरीज के पहले मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के खिलाफ उसकी घरेलू सरजमीं पर खेलना काफी मुश्किल होता है।

उन्होंने कहा, “पहला मैच काफी महत्वपूर्ण है। भारत ने अपना लाइनअप पूरी तरह से बदल दिया है। हमारे कैंप में कुछ अनुभव भी है।

हम पहले मैच को लेकर उत्सुक हैं, हमें पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा जो अन्य मैचों के लिए लय तय करता है। हमारा विश्व कप अच्छा नहीं रहा था, इसलिए हम इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “हमारे कई सुपरस्टार्स ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। लेकिन जब एशिया की बात आती है, तो हम परिस्थितियों और पिचों को अच्छी तरह से जानते हैं। अच्छी शुरुआत करना महत्वपूर्ण है।

भारत हमेशा एक बेहतर टीम है, हमें भारत के खिलाफ अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है। भारत में भारत के खिलाफ खेलना हमेशा मुश्किल होता है। लेकिन हमारे पास अच्छी टीम है और हम अच्छी सीरीज की उम्मीद कर रहे हैं।”

गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका के बीच आज t20 की शुरुआत हो रही है। t20 सीरीज का पहला मुकाबला आज मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। श्रीलंकाई टीम की कमान दासून शनका संभाल रहे हैं, जबकि मेजबान टीम की कमान युवा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथों में है।

ये भी पढ़ें:श्रीलंका के खिलाफ इन 3 धुरंधर खिलाड़ियों को भारतीय सिलेक्टर्स ने किया नजरअंदाज, नंबर-2 तो ठोक चुका दोहरा शतक