Placeholder canvas

10 हजार रु में शुरू कर सकते हैं ये Business, होगी मोटी कमाई, जानिए पूरी जानकारी यहां

कोरोना वायरस की वजह से कई लोगों का काम थप पड़ गये साथ ही ढेरों लोग बेरोजगार हो गए लेकिन अभी भी लॉकडाउन खुलने के बाद कई लोगों को नौकरी नहीं मिल रही है। साथ ही कई बिज़नेस भी ठप पड़ गये हैं। वहीं इस बीच आप  पोस्ट के जरिए हम आपको एक बिजनेस आइडिया देने जा रहे हैं कि कैसे आप घर से बिजनेस शरू कर सकते हैं।

पापड़ का बिजनेस

पापड़ का बिजनेस कम से कम 10 हजार रु में हो सकता है साथ ही 2-3 लाख रु में बड़े स्तर यह बिजनेस कर सकते हैं। यदि आपको पैसा चाहिए तो मुद्रा योजना के तहत आप लाखों रु का लोन ले सकते हैं। वहीं ये लोन सस्ती ब्याज दर पर मिलता है। कैश और लोन मिला कर लगाएं आपके पास जितना कैश है उसमें लोन राशि मिलाएं। आपको लगभग 6 लाख रु तक का फंड तैयार कर लेना चाहिए। इससे होगा यह कि आपके बिजनेस की उत्पादन कैपेसिटी 30,000 किग्रा हो जाएगी। यदि आप कम पैसों में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो कैपेसिटी कम रहेगी, मगर आपका बिजनेस शुरू हो जाएगा।

बिजनेस शुरू करने के लिए जगह 

वहीं पापड़ बनाने के लिए आपको 250 वर्ग फीट की जरूरत होगी। यदि आपके घर में कोई हॉल इतना बड़ा या इससे थोड़ा छोटा में भी काम हो सकता है।

बिजनेस के लिए जरुरी सामन

इसी के साथ पापड़ का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ मशीनों की जरूरत होगी, जिनमें मिक्सर, प्लेटफॉर्म बैलेंस, स्विफ्टर, बिजी वाले 2 ओवन, चकला बेलन और मार्बल टेबल टॉप शामिल हैं। आपके बर्तन एल्युमीनियम के होने चाहिए।

प्रोडक्ट की बिक्री

ऑनलाइन के जामने में आप प्रोडक्ट को आराम से ऑनलाइन बेच सकते हैं। बाकी ऑफलाइन भी पापड़ बेचा जा सकता है। इसके लिए आपको होलसेल और रिटेल कारोबारियों से संपर्क करना होगा। कितनी होगी कमाई एक अनुमान के अनुसार पापड़ के बिजनेस में मुनाफा निवेश राशि का पांचवा हिस्सा होता है। यदि आप 5 लाख रु लगाएं तो हर महीने आपको 1 लाख रु कमाई होगी। इसमें आपका प्रोफिट 35-40 हजार रु तक हो सकता है।