IND vs AUS : भारत में 2-1 से सीरीज गंवाने के बाद छलका ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ का दर्द, बताया कहां हुई चूक
IND vs AUS : भारत में 2-1 से सीरीज गंवाने के बाद छलका ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ का दर्द, बताया कहां हुई चूक

IND vs AUS : भारत दौरे पर चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलने आई क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम को टीम इंडिया ने अपने घर में बॉर्डर- गावस्कर सीरीज में 2-1 से पराजित किया है। सीरीज की पहली दोनों मुकाबले भारतीय क्रिकेट टीम ने जीते थे, जबकि इंदौर टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था।

अहमदाबाद में खेले गए टेस्ट मुकाबले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरे दिन सिर्फ अपने दो विकेट ही खोते। ऐसे में मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। मुकाबले की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने बड़ी बात कही है।

मुकाबला ड्रॉ होने के बाद कप्तान ने किन-किन खिलाड़ियों की तारीफ में पढ़े कसीदे

अहमदाबाद टेस्ट मुकाबला ड्रॉ होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बड़ा बयान देते हुए कहा,’ लड़कों के पास बहुत अच्छा समय था। भीड़ अद्भुत रही है। जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ी हमने बेहतर खेलना शुरू किया। दिल्ली में एक घंटे के पागलपन ने हमें वह खेल खो दिया। यहां का विकेट इतना सपाट था कि हम नतीजे पर नहीं पहुंच सकते थे।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ, टीम इंडिया ने 2-1 से किया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा

स्पिनरों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। मर्फी और कुह्नमैन ने संयम से गेंदबाजी की। लियोन ने यहां पहली पारी में अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की, मैंने उन्हें सबसे अच्छी गेंदबाजी करते हुए देखा है। मैं थोड़ा बूढ़ा हो रहा हूं (यह पूछे जाने पर कि क्या वह चार साल में भारत का दौरा करेंगे)।’

अहमदाबाद टेस्ट मुकाबले में स्टीव स्मिथ के प्रदर्शन पर एक नजर

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज ही संपन्न हुए चौथे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहली पारी में 135 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों की बदौलत 38 रन बनाए थे। दूसरी पारी में उन्होंने बगैर आउट हुए 59 गेंदों पर 10 रनों की नाबाद पारी खेली। पूरी सीरीज की बात करें तो स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ मुकाबला खेल कर 29 की एवरेज के साथ कुल 145 रन बनाए हैं।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के यहां तो चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना‌ पड़ा। पहले दो टेस्ट मुकाबले भारत में जीती थी जबकि इंदौर टेस्ट मुकाबले में मेहमान टीम ने भारत को बुरी तरह पराजित किया था और अहमदाबाद टेस्ट मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ है। तीसरी संपन्न होने के बाद दोनों देशों के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज भी खेली जानी है।

ये भी पढ़ें- भारतीय टीम ने रचा इतिहास, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बनाई जगह, जानिए किससे होगा महा मुकाबला