Placeholder canvas

दुबई में चौथी मंजिल से गिरने के बाद एक युवा छात्र की हुई मौ’त

इस समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं। वहीं इस वायरस से अभी तक 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 42 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस कोरोना वायरस कहर के बीच एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है।

दरअसल, खबर है कि मंगलवार, 12 मई को दुबई के अल वारसन इलाके में एक युवा छात्र की मौ’त हो चुकी हैं और उसकी मौ’त बालकनी से गिरने के बाद हुई है। इमरत अल यूम में एक रिपोर्ट के अनुसार, जिस छात्र की मौ’त हुई है वो 12 वीं कक्षा में पड़ता था और उसकी मौ’त का कारण एक इमारत बनी।

1 50

वो अपने घर की चौथी मंजिल से गिर गया था। वहीं दुबई पुलिस के एक सूत्र ने इमरत अल यूम को बताया कि जैसे ही उन्हें पता चला कि एक छात्र घटना चौथी मंजिल से गिर गया वो तुरंत मौके पर पहुंचे। इसी के साथ पुलिस तुरंत पीड़ित के घर पहुंची और आवश्यक जांच प्रक्रियाओं को अंजाम दिया।

वहीं पुलिस ने जब इस मामले की जाँच की तो जाँच में पुलिस ने यह खुलासा किया कि वो 12 कक्षा का छात्र अपने भाई के साथ बालकनी में फुटबॉल खेल रहा था, तभी अचानक से गेंद बालकनी से दूर चली गई। इसके बाद वो गेंद लेने के लिए बालकनी में गया वहीं इस दौरन उस छात्र ने बालकनी से नीचे झाँकता है, यह देखने के लिए कि गेंद कहाँ गिरी, कि वह फिसल गया और उसकी मौ’त हो गई। ये बड़ा हा’दसा होने के बाद दुबई पुलिस ने सभी अभिभावकों से आह्वान किया है कि वे अपने बच्चों पर नज़र रखें और उन्हें अकेला न छोड़ें। खासकर इस बच्चों में जहां सभी बच्चे घर में रहते हैं और आसानी से ऊब जाते हैं।