Placeholder canvas

IND vs BAN: सुनील गावस्कर ने बताया असली कारण, आखिर क्यों टीम इंडिया को मिली दूसरे वनडे में हार?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज में भारत को लगातार पहले और दूसरे वनडे में हराकर 7 साल बाद घरेलू सरजमीं पर मेहमान टीम से सीरीज जीत ली है। इसी के साथ बांग्लादेश की टीम सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है।

बांग्लादेश की टीम भारत को हराने के बाद लाइमलाइट में बनी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया की हार के अलावा भारतीय फैंस कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की चोट पर भी नजरें गड़ाए हुए हैं। रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे मुकाबले में बाद में बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों पर 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

कप्तान रोहित शर्मा द्वारा खेली गई 51 रनों की बेहतरीन पारी की सभी ने एक स्वर में सराहना की थी। मगर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने उनकी आलोचना करते हुए बल्लेबाजी पर भी सवाल उठाए हैं।

ये भी पढ़ें-बांग्लादेश में भारत की धमाकेदार जीत, रोहित शर्मा की टीम को मिली हार का लिया बदला, बल्ले के बाद गेंद से मचाया गदर

नंबर 9 पर नहीं बल्कि इस नंबर पर रोहित को बल्लेबाजी के लिए आना था : सुनील गावस्कर

दूसरे वनडे मुकाबले में अंगूठे में चोट लगने के बावजूद मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आने वाली रोहित शर्मा की तारीफ में कसीदे पढ़े जा रहे है, तो वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने रोहित की बल्लेबाजी को लेकर बात करते हुए सवाल उठाए हैं।

सुनील गावस्कर  ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कहा, “रोहित शर्मा की क्वॉलिटी और क्लास के बारे में हर कोई जानता है। चूंकि भारत इतने करीब आ गया तो सवाल यह है कि वह पहले बल्लेबाजी करने क्यों नहीं आए? अगर वह नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने जा रहे हैं तो उन्हें नंबर 7 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। ऐसा मुझे लगता है कि वह वह क्या कर सकते थे। अक्षर पटेल थोड़ा अलग खेल सकते थे।”

ऐसा करने से बदल सकता था मुकाबले का परिणाम

सुनील गावस्कर ने अपनी बातचीत में आगे कहा, “जब अक्षर ने देखा कि यह शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर आने वाले हैं, तो वह शायद सोच रहे थे कि शायद रोहित शर्मा बल्लेबाजी नहीं करने जा रहे हैं। और इसीलिए उन्होंने शॉट खेला। जब वे उस अवस्था में थे तो उस शॉट को खेलने की जरूरत नहीं थी।

अगर दूसरे छोर पर रोहित आते तो अक्षर अलग ढंग से बल्लेबाजी करते। जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे थे, कौन जानता कि परिणाम अलग हो सकते थे।”

गौरतलब है कि दूसरे वनडे के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा को स्लिप में फील्डिंग करने के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी। अंगूठे की चोट गंभीर होने के कारण भारत के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे वनडे के दौरान पारी की शुरुआत ना करके बाद में बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए थे।

ऐसे में उन्होंने 28 गेंदों पर 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारतीय टीम की जीत की आस जगा दी थी। मगर भारतीय टीम दूसरे वनडे मैच में जीत दर्ज करने से केवल 5 रन पीछे रह गई थी।

ये भी पढ़ें:“अगर वर्ल्ड कप जीतना है तो बंद करना होगा ये काम”, सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को दी बड़ी नसीहत