Placeholder canvas

“अगर वर्ल्ड कप जीतना है तो बंद करना होगा ये काम”, सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को दी बड़ी नसीहत

सुनील गावस्कर: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है जहां टीम इंडिया को तीन वनडे मैचों की सीरीज और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

भारतीय टीम के कुछ क्रिकेटर पिछले कुछ समय से थोड़े थोड़े समय पर आराम करते आ रहे हैं, लेकिन अब भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का इस पूरे मुद्दे पर एक बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि अगर भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत ली है तो खिलाड़ियों को अब आराम नहीं करना चाहिए।

वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में नहीं होती है हार की गुंजाइश

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि, “उन्हें उम्मीद है कि बहुत अधिक टीम में परिवर्तन नहीं देखने को मिलेगा। साथ ही इस बात की भी मुझे आशा है कि अब खिलाड़ियों को ब्रेक देने के लिए बहुत अधिक समय नहीं बचा है।

जब आप वर्ल्ड कप के लिए आते हैं तो इस संयोजन को बेहतर करने के लिए समय की दरकार होती है। विश्व कप की किसी भी मुकाबले में हारने की गुंजाइश नहीं होती है और आप हार का जोखिम नहीं ले सकते हैं।”

ये भी पढ़ें- 36 महीने से वापसी का कर रहा इतंजार, जहीर खान की तरह गेंद से मचाता तूफान, फिर भी चयनकर्ता नहीं दे रहे मौका

मुख्य खिलाड़ियों को हर एक मुकाबले में देना चाहिए मौका

सुनील गावस्कर ने अपनी बातचीत में आगे कहा कि, “यह बहुत इंपॉर्टेंट है कि सभी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हर एक मुकाबले में खेलते दिखाई दें। लेकिन हां अगर जब भी आपको एक अतिरिक्त गेंदबाज या बल्लेबाज की आवश्यकता होगी तो कोई ना कोई खिलाड़ी जरूर ऐसा करने के लिए तैयार रहेगा।

लेकिन हर मुख्य खिलाड़ी को हर एक वनडे में खेलने का मौका मिलना चाहिए। अगर आप वनडे वर्ल्ड कप 2023 को जीतने की कोशिश कर रहे हैं तो उसके लिए आप सही कांबिनेशन तलाश करें। जो हर एक मुकाबले में परफेक्ट हो।”

आपको बताते चलें कि हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 और वनडे सीरीज के दौरान भारत के कई अहम खिलाड़ी आराम कर रहे थे।

न्यूजीलैंड की सरजमीं पर भारतीय टीम को वनडे में 0-1 से हार का मुंह देखना पड़ा था। जबकि t20 फॉर्मेट में भारतीय टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की थी। मगर अब भारतीय खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के जरिए टीम में वापस लौटे हैं। लेकिन भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 1 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी है।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में केएल राहुल की जगह ले सकता है ये स्टार प्लेयर, बल्ले से सूर्यकुमार यादव की तरह मचाता धमाल