पहले गेंद से चटकाए 2 विकेट, फिर बल्ले से मचाया कहर, सनराइजर्स के धुरंधर ने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर दिलाई जीत
पहले गेंद से चटकाए 2 विकेट, फिर बल्ले से मचाया कहर, सनराइजर्स के धुरंधर ने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर दिलाई जीत

सनराइजर्स ईस्टर्न केप SA20 लीग के 14वें मैच में पार्ल रॉयल्स को पांच विकेट से हरा कर जीत की हैट्रिक हासिल करने वाली SA20 में पहली टीम बन गई है। इस जीत के हीरो टीम के कप्तान एडेन मार्करम रहे, जिन्होंने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन किया। उन्हें उनके प्रयास के लिये प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले गये इस मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के कप्तान एडेन मार्करम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो बखूबी टीम के पक्ष में रहा। उनकी टीम के गेंदबाजों और उन्होंने खुद शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन की बदौलत पार्ल रॉयल्स को महज 127 रनों पर रोक दिया।

एडेन मार्करम ने 2 वान डेर मर्वे ने 2 और ब्राइडन कार्स ने भी 2 विकेट चटकाये। मगाला ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में महज 15 रन देकर एक विकेट चटकाया। पार्ल रॉयल्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन विहन लुबे (28) बना पाये।

ये भी पढ़ें- INDW vs SA W: टीम इंडिया के लिए मसीहा बनी 7वें नंबर की बल्लेबाज, 25 साल के खिलाड़ी ने भी ढाया कहर, अफ्रीका की हार

पहले गेंद से चटकाए 2 विकेट, फिर बल्ले से मचाया कहर, सनराइजर्स के धुरंधर ने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर दिलाई जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने ये मैच 18.2 ओवरों में ही जीत लिया। टीम की तरफ से ए रोसिंगटन ने 20, जोर्डन हरमन ने 43, एडेन मार्करम ने 23, ट्रिस्टन स्टब्स ने 18, जबकि मार्को जानसन ने 21 रनों की पारी खेली।

हरमन और कप्तान एडेन मार्करम ने की साझेदारी

एक वक्त पर सनराइजर्स ईस्टर्न कैप की पारी लड़खड़ाती नजर आ रही थी, लेकिन हरमन और कप्तान एडेन मार्करम ने इसके बाद 53 रनों की साझेदारी कर सनराइजर्स को जीत की ओर बढ़ाया। इस दौरान बीजोर्न फॉर्चुइन ने 3 विकेट चटकाये, जबकि दो विकेट लुंगी एनगिडी ने लिये।

जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुने गये एडेन मार्करम ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा यह एक जीत के रूप में आश्वस्त नहीं था, लेकिन यह दिन के अंत में अच्छा देखने के लिए बनाता है। वैसे भी जीत पाकर खुशी हो रही है। ऐसे विकेट पर आपको खुद को कुछ समय देने की जरूरत होती है। हम इससे कुछ सीख लेंगे और गलतियों को नहीं दोहराएंगे।

उन्होंने कहा गेंदबाज काफी जज्बा दिखा रहे हैं, यह देखकर अच्छा लग रहा है। उम्मीद है कि वे जारी रखेंगे। बस इधर-उधर कुछ ओवर ठीक करने की कोशिश कर रहा हूं, उम्मीद है कि यह ठीक हो जाएगा। आप ऐसी कठिन परिस्थितियां चाहते हैं तो यह अच्छा है कि टीम में उन लोगों (जानसेन और स्टब्स) का होना अच्छा है।

यह भी पढ़ें : काव्या मारन ने नीलामी में खरीदा युवराज सिंह जैसा धाकड़ खिलाड़ी, अब ऐसे नजर आ रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम