Placeholder canvas

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, जो जीता सकता था IPL ट्रॉफी, उसी खिलाड़ी को कर दिया बाहर

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल के पिछले दो सीजन एक दम खराब रहे। जहां 8 टीम वाले आईपीएल 2021 में वह 8वें स्थान पर रहे। वहीं 10 टीम वाले आईपीएल 2022 में भी वह 8वें स्थान पर रहें।

जबसे केन विलियमसन को टीम की जिम्मेदारी दी गई थी टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। अब केन विलियमसन को तो रिलीज कर दिया गया हैं। पर इन सब के बीच सनराइजर्स हैदराबाद ने खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मार दी हैं।

इन फॉर्म बल्लेबाज निकोलस पूरन को किया गया रिलीज

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम द्वारा हाल में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान निकोलस पूरन को रिलीज किया गया। जबसे निकोलस पूरन को रिलीज किया गया वह एक के बाद एक शानदार पारी खेल रहे है।

ये भी पढ़ें- भारत के पास ईशान किशन जैसा नया ओपनर, रणजी ट्राॅफी में बल्ले से मचा रहा धमाल, जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री

न केवल निकोलस पूरन बड़ी पारी खेल रहे है सबसे खास बात उनका स्ट्राइक रेट हैं। हाल में संपन्न हुए अबू धाबी लीग में न केवल उनकी टीम ने टूर्नामेंट जीता। बल्कि वह हाईएस्ट स्कोरर भी रहे।10 मैच में उन्होंने 234 से भी ऊपर की स्ट्राइक रेट से 345 रन बनाए। जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी

निकोलस पूरन के हाल के फॉर्म को देखते हुए अब लग रहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा बहुत बड़ी गलती कर दी गई है। निकोलस पूरन जैसा बल्लेबाज मिडिल ऑर्डर में धमाल मचा कर किसी भी समय अपनी टीम को जीत दिलाने का दमखम रखता है।

हैदराबाद फ्रेंचाइजी को उनके जैसे हार्ड हिटिंग बल्लेबाज की बहुत जरूरत हैं। हो सकता है टीम एक बार फिर इनपर दांव लगाए। पर अब निकोल्स पर अन्य टीम की नजर भी होगी।

ऐसे में तो ये ही लगता है कि टीम द्वारा उन्हें रिलीज कर के बहुत बड़ी गलती कर दी गई हैं। आईपीएल 2023 के लिए नीलामी 23 दिसंबर 2022 को कोच्चि में होनी हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि टीम निकोलस को वापिस अपनी टीम में ला पाएगी या नहीं।

ये भी पढ़ें- Ind W vs Aus W: कप्तान हरमनप्रीत कौर की एक गलती पड़ी भारतीय टीम पर भारी, ऑस्ट्रेलिया के हाथों गंवाया जीता हुआ मैच