Placeholder canvas

ड’कैतों के ह’मले में क्रिक्रेटर के रिश्तेदार की मौ’त, चार लोग घा’यल: IPL छोड़ दुबई से लौटे सुरेश रैना

भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना से जुडी एक खबर सामने आई है। खबर है कि सुरेश रैना स्वदेश लौट रहे हैं और आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और इसकी वजह उन्होंने निजी कारण बताया है। वहीं दूसरी तरफ एक बड़ी खबर उस वक्त सामने आयी, जब पंजाब के पठानकोट जिले में ड’कै’तों ने ह’मले में क्रिक्रेटर सुरेश रैना के 58 वर्षीय रिश्तेदार की ह’त्या कर दी है, साथ ही इस ह’मले में उनके परिवार के चार सदस्य घा’यल हो गए।

जानकारी के अनुसार, मृ’तक की पहचान सरकारी ठेकेदार अशोक कुमार के रूप में हुई है। वहीं इस ह’मले लेकर पुलिस ने बताया कि पंजाब के पठानकेाट जिले में माधोपुर के समीप थरियाल गांव में 19-20 अगस्त की दरम्यानी रात को एक वा’रदात हुई। वहीं इस वा’रदात में जिनकी मौ’त हुई अशोक कुमार के बड़े भाई श्यामलाल ने कहा कि वह क्रिक्रेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार हैं।

इसी के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से जानकारी दी गई थी कि निजी कारणों की वजह से सुरेश रैना स्वदेश लौट रहे हैं और आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा था कि वह इस बात पुष्टि नहीं कर सकते कि मृतक क्रिक्रेटर का रिश्तेदार था या नहीं। पुलिस के मुताबिक लू’ट के इरादे से आये ‘काले कच्छेवाला’ गिरोह के तीन-चार सदस्यों ने अशोक कुमार और उनके परिवार के सदस्यों पर ह’मला बोल दिया। उस वक्त वे सभी मकान की छत पर सो रहे थे। सि’र में चो’ट लगने से अशोक कुमार की मौके पर ही मौ’त हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए।

इसी के साथ पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने कुमार की मौ’त की पुष्टि की। उनका कहना है कि वह इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि वह क्रिक्रेटर रैना के रिश्तेदार थे। खुराना ने कहा, ”हम मामले की जांच कर रहे हैं।” पुलिस के अनुसार ड’कैत कुछ नकद और गहने लेकर फरार हो गए।

आपको बता दें, भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना इस समय UAE में आईपीएल खलेने गये हैं क्योंकि इस बार कोरोएँ वीरू स्की वजह से आईपीएल भारत में ना होकर UAE में हो रहे हैं। वहीं आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग की टीम की तरफ से खेलते हैं.