Placeholder canvas

6,6,6,6,6,6,6,6,6…सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकाॅर्ड्स की छड़ी, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के मिस्टर 360-degree खिलाड़ी हैं। इस खिलाड़ी के बल्ले से इन दिनों दुनिया के दिग्गज गेंदबाज भी खौफ खाते हैं।

सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टी-20 मुकाबले में ताबड़तोड़ शतक लगाया है। उन्होंने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान मैदान के चारों तरफ शॉट खेलकर श्रीलंका के फील्डरों को खूब छकाया है।

शतकीय पारी के दौरान लगाए कुल 9 छक्के

सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान भारत के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 26 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया। अर्धशतक लगाने के बाद भी सूर्य का तूफान नहीं थमा। पारी के आखिर तक अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने इस मुकाबले में अपना शतक पूरा करने के लिए सिर्फ 45 गेंदों का सामना किया।

सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले 219.61 के स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते हुए कुल 51 गेंदों पर सात चौके और 9 छक्के लगाकर नाबाद 112 रन बनाए हैं। इस मुकाबले में सेंचुरी लगाने के साथ ही उन्होंने कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड भी तोड़ डाले हैं।

ऐसा करने में रहे हैं कामयाब

सूर्यकुमार यादव इस साल यानी कि साल 2023 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में पहली सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। साथ ही वे टीम इंडिया के बल्लेबाजों में एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में नंबर दो बन चुके हैं।

श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 112 रनों की पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से कुल 9 छक्के निकले। दूसरी तरफ एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए एक पारी में 10 छक्के लगाने का कारनामा किया था।

ये भी पढ़ें :IND vs SL: दूसरे टी20 में बने कुल 16 एतिहासिक रिकाॅर्ड, सूर्यकुमार यादव ने किया कमाल तो अक्षर पटेल ने रचा इतिहास

t20 फॉर्मेट की क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले पर इस नंबर पर पहुंचे सूर्या

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव t20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में रोहित शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं।

दूसरी तरफ अगर वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो t20 फॉर्मेट की क्रिकेट में भारत के रोहित शर्मा ने 4 शतक लगाए हैं। सूर्यकुमार यादव तीन शतक लगा चुके हैं। सूर्यकुमार यादव चेक रिपब्लिक के दाविजी, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कॉलिन मुनरो और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल के बाद दुनिया के पांचवी बल्लेबाज होने का गौरव हासिल किया है।

सबसे तेज शतक लगाने के मामले में रोहित के बाद पहुंचे सूर्य

T20 फॉर्मेट की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा की स्ट्राइक रेट से शतक लगाने वाले बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया है। सूर्यकुमार यादव t20 फॉर्मेट की क्रिकेट में 180 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर हैं।

दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए सबसे तेज t20 शतक लगाने के मामले में नंबर दो पर पहुंच चुके हैं। उसे पहले इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम आता है जिन्होंने 35 गेंदों पर t20 फॉर्मेट की सेंचुरी लगाई थी।

ये भी पढ़ें :IND vs SL : 5 कारण, जिसके चलते श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार; आखिरी सबसे अहम