Placeholder canvas

टीम इंडिया में नहीं मिला मौका तो सूर्यकुमार यादव ने रणजी ट्रॉफी में बल्ले से मचाया कहर, 112 स्ट्राइक से ठोके 90 रन

भारतीय बैटिंग स्टार सूर्यकुमार यादव ने जहां से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी लय छोड़ी थी। डोमेस्टिक क्रिकेट में उन्होंने वह लय वहीं से पकड़ ली है।

सूर्यकुमार यादव ने आज रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए शानदार 90 रन की पारी खेली। पहले से ही उम्मीद थी कि यादव बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। ठीक वैसा ही हुआ। वह पहली गेंद से लय में दिखे।

सूर्यकुमार यादव ने हैदराबाद के खिलाफ 112 की स्ट्राइक रेट से बना डाले 90 रन

तीन साल बाद रणजी में वापसी कर रहे यादव ने पहले तो केवल 46 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। पृथ्वी शॉ के जल्दी आउट होने के बाद यादव तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

अर्धशतक तक पहुंचने के बाद भी वह उसी अंदाज के बल्लेबाजी करते रहे। पर अंत में मेहरद्रा उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट करने मे कामयाब रहे। आउट होने से पहले यादव ने केवल 80 गेंदों पर 15 चौके और एक छक्के सहित 90 रन बनाए। उन्होंने 112 के भी ऊपर के स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए।

टेस्ट टीम में एंट्री के लिए खटखटाया दरवाजा, उनके जैसा खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में साबित हो सकता है एक्स फैक्टर

आपको बता दे कि सूर्यकुमार यादव को भारत की राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं दी गई थी। जो फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट खेल रही हैं। अपनी इस पारी से उन्होंने साफ कर दिया कि वह रेड गेंद क्रिकेट में बिना अपनी शैली बदले लंबी परियां खेल सकते है।

अपनी इस पारी से उन्होंने सेलेक्टर्स का ध्यान भी अपनी और खींचा होगा। आजकल बजबॉल क्रिकेट वैसे भी चर्चा में है तो यादव जैसा खिलाड़ी टेस्ट मैच में मिडिल ऑर्डर में आ कर जल्दी जल्दी रन बना सकता है।

सूर्यकुमार और यशश्वी के अर्धशतक के बदौलत मुंबई मजबूत स्थिति में

यादव की इस पारी की बदौलत मुंबई की टीम ने फिलहाल 2 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए है। फिलहाल क्रीज पर 61 रन बना कर यशश्वी जैसवाल मौजूद है, वहीं यादव के आउट होने के बाद खुद कप्तान अजिंक्या रहाणे बल्लेबाजी करने आए हैं।

ये भी पढ़ें- PAK vs ENG: बाबर आजम की एक छोटी गलती पड़ी पाकिस्तान टीम पर भारी, इंग्लैंड के खिलाफ 8 विकेट से मिली करारी हार