Placeholder canvas

टी20 और वनडे में बल्ले से मचा रहा तूफान, सहवाग की तरह लगाता चौके-छक्के, फिर भी टेस्ट में किया जा रहा नजरअंदाज

सूर्यकुमार यादव ने इस साल जमकर रन बनाए हैं। चाहे वन डे हो या टी20I उन्होंने हर जगह बल्ले से कहर मचाया हैं। इस 360 डिग्री खिलाड़ी के सामने दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाज विफल रहे हैं। कभी वीरेंद्र सहवाग भी टीम इंडिया में इस तरह के बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे।

सूर्यकुमार यादव की सबसे अच्छी बात उनकी फील्ड को भेदने की क्षमता हैं। वह हमेशा विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखते है।

वीरेंद्र सहवाग की तरह टेस्ट क्रिकेट में भी धूम मचा सकते है सूर्यकुमार यादव, आक्रमक शैली से खेलना पसंद करते है

पर सूर्यकुमार यादव को अभी टेस्ट टीम में सेलेक्टर्स द्वारा नजरंदाज किया जा रहा है। जबकि सूर्यकुमार यादव वीरेंद्र सहवाग की तरह एक बेहतरीन टेस्ट टीम खिलाड़ी साबित हो सकते है।

चाहे उनकी शैली टेस्ट बल्लेबाजों जैसी नहीं हैं। पर वह ज्यादा से ज्यादा गेंद खेलने की चाह रखते हैं। इसके साथ ही वो वीरेंद्र सहवाग की तरह जमकर चौके छक्के जड़ने की भी काबिलियत रखते हैं।

बहुत कम होता है कि वह अपना विकेट इसी तरह से गवां दे। टेस्ट में मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव जैसा बल्लेबाज टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकता हैं। पहले ही टेस्ट क्रिकेट में कई बार अक्रामक शैलियां काम आई हैं। सूर्या जैसे आक्रमक बल्लेबाज ड्रा होने जा रहे मैच को भी जीतने का दमखम रखते है।

ये भी पढ़ें- ब्रेट ली ने कोहली, रोहित नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी के बांधे तारीफों के पूल, बताया टी20 का सुपरस्टार

व्हाइट गेंद क्रिकेट में शानदार है इस 360 डिग्री प्लेयर के आंकड़े

आईपीएल के रास्ते राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने वाले सूर्यकुमार के आंकड़ों की बात करे तो वह क्रिकेट के दोनों प्रारूप में लाजवाब रहे हैं। ओडीआई मैच में सूर्यकुमार यादव ने 15 मैच में 384 रन बनाए है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर रहा हैं।

वहीं टी 20I में तो वह मौजूदा समय में विश्व के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उनके नाम 40 पारियों में 181 की स्ट्राइक रेट और 44 की औसत से 1408 रन है। जिसमें इस साल लगाए गए उनके दो शतक शामिल हैं।

इसके अलावा उनके नाम 12 अर्धशतक हैं। विश्व भर में महान से महान खिलाड़ी भी उनके बल्लेबाजी की प्रशंसा करते नज़र आ रहे है।

ये भी पढ़ें- 132 के औसत से आखिरी 5 मैच में बल्ले से बरपाया कहर, फिर भी चयनकर्ता नहीं दे रहे भारतीय टेस्ट टीम में मौका