Placeholder canvas

रोहित शर्मा को मिला युवराज सिंह जैसा धाकड़ बल्लेबाज, टीम इंडिया को T20 वर्ल्ड कप जिताने की रखता है क्षमता

भारतीय टीम ने बीते रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में 2-1 की जीत हासिल की है। इस मुकाबले में एक ऐसे बल्लेबाज ने टीम को जिताने का बीड़ा उठाया जो युवराज सिंह की (Yuvraj Singh) की याद दिलाता है। इतना ही नहीं यह खिलाड़ी मैदान के चारों तरफ शॉट लगाने की क्षमता रखता है।

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 69 रनों की आतिशी पारी खेली। 69 रनों की पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के भी लगाए। और उन्होंने इस पारी के दौरान 191 के स्ट्राइक रेट से भी अधिक से बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली।

रोहित शर्मा की ये टेंशन लगभग हो गई है दूर

suryaजब से भारतीय टीम की स्क्वायड में Suryakumar Yadav की एंट्री हुई तब से लगभग टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नंबर चार पर किस बल्लेबाज को मौका दें। यह टेंशन दूर हो गई है। Suryakumar Yadav पिछले काफी समय से भारतीय टीम के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

अगर उनका प्रदर्शन लगातार इसी तरह जारी रहा तो भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर अगले महीने के लिए जाने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी अपने नाम कर सकती है। बिल्कुल युवराज सिंह जैसा खेलने वाले सूर्यकुमार यादव के अंदर भारत को खिताब दिलाने की क्षमता भी है। युवराज सिंह ने भारतीय टीम को 28 वर्षों बाद अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत साल 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जिताया था।

बल्ले से तूफान मचाते हैं सूर्यकुमार यादव

surya360आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 में मिली हार के बाद विराट कोहली की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद टीम मैनेजमेंट ने रोहित को नया कप्तान बनाया था। Rohit की कप्तानी में Suryakumar Yadav को अधिकतर मौके मिले हैं। ऐसे में सूर्यकुमार यादव ने अपने आपको नंबर 4 पर बैटिंग के लिए फिट कर लिया है।

यह खिलाड़ी अब तक भारत के लिए 13 वनडे और 30 T20 इंटरनेशनल मैच खेल चुका है। और इस बल्लेबाज के अंदर मैदान के चारों तरफ खेलने की क्षमता है। ऐसे में विपक्षी टीम के गेंदबाज उनसे खौफ खाते हैं। और यह बल्लेबाज टीम की जरूरत के अनुसार बल्लेबाजी करता है। ऐसे में तय है कि सूर्यकुमार यादव लंबे समय तक भारतीय टीम का साथ निभाने वाले हैं।

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप जिताने का दारोमदार होगा सूर्य के कंधों पर

Suryakumar Yadav

आईसीसी T20 फॉर्मेट का पहला वर्ल्ड कप अपने नाम करने वाली भारतीय टीम उसके बाद से अभी तक दोबारा इस टूर्नामेंट पर फतह नहीं हासिल कर सकी। ऐसे में अब जब भारतीय टीम साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टी-20 वर्ल्ड कप में शिरकत करने उतरेगी तो टीम को खिताब जिताने का जिम्मा Suryakumar Yadav के कंधों पर भी होगा।

ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि सूर्यकुमार यादव ने पिछले कुछ समय में भारतीय टीम में खुद को स्थापित किया है और टीम के लिए शानदार प्रदर्शन भी किया है। ऐसे में विश्व कप की ट्रॉफी दिलानी जैसी उम्मीद है उसे की जा सकती हैं। अगर उनका बल्ला चल गया तो आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी भारतीय टीम बड़े आराम से अपने नाम कर सकती है।

ये भी पढ़ें- भारत से मिली हार पचा नहीं पाए ऑस्ट्रेलिया कप्तान Aaron Finch, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार