Placeholder canvas

सूर्यकुमार यादव को नहीं मिला बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका, अब उठाया ये बड़ा कदम

भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है जहां टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। जानकारी के लिए, बता दें कि इस दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल नहीं किया गया है।

न्यूज़ीलैंड दौरे के बाद से ही सूर्यकुमार यादव रेस्ट पर चल रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि सूर्यकुमार यादव लंबे ब्रेक के बाद अब फिर से मैदान पर वापसी करने वाले हैं। इसी बीच सूर्यकुमार यादव ने ऐसे टूर्नामेंट में खेलने का निर्णय लिया है जिसमें वह पिछले 3 सालों से नहीं खेले हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: 3 कारण, चटगांव टेस्ट में बांग्लाेदश के खिलाफ टीम इंडिया को मिली शानदार जीत, आखिरी सबसे अहम

3 साल बाद इस टूर्नामेंट में दिखेंगे सूर्यकुमार यादव

घरेलू क्रिकेट में इस समय रणजी ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है। वही एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। बता दें कि पिछले 3 सालों से सूर्यकुमार यादव इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बने हैं।

घरेलू क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव मुंबई की ओर से खेलते हैं। 20 दिसंबर को मुंबई और हैदराबाद के बीच मुकाबला होना है, जिसके लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने 17 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें सूर्य कुमार यादव भी शामिल है।

साल 2022 में जमकर बरसे सूर्या

साल 2022 में सूर्यकुमार यादव T20 क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। सूर्यकुमार यादव ने इस साल 31 पारियों में 187 की स्ट्राइक रेट से कुल 1164 रन बनाए। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने 2 शतक और 9 अर्धशतक भी लगाए।

वही टी 20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। इस साल वनडे मैच में सूर्यकुमार यादव ने 13 मैच खेले है। इस दौरान उन्होंने  280 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार यादव अभी तक भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैच नहीं खेल सके।

हैदराबाद के खिलाफ मुंबई की रणजी टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, पृ्थ्वी शॉ,  अरमान जाफर, तनुश कोटियन, सरफराज खान, सुवेद पारकर, शम्स मुलानी, तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी, रोयस्टन डायस, शशांक अतर्दे, मुशीर खान, हार्दिक तमोरे, सिद्धार्त राउत, प्रसाद पंवार.

यह भी पढ़ें : आकाश चोपड़ा ने चुनी टीम इंडिया की बेस्ट वनडे प्लेइंग 11, सूर्यकुमार यादव को नहीं दी जगह, देखें लिस्ट