"ये मेरी गलती थी...", सूर्यकुमार यादव ने मानी अपनी गलती, मैन ऑफ द मैच जीतने के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया
"ये मेरी गलती थी...", सूर्यकुमार यादव ने मानी अपनी गलती, मैन ऑफ द मैच जीतने के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत को अपनी सधी हुई पारी के दम पर जीत दिलाने वाले सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया है। लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम की पिच पर जब दोनों टीमों के बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझ रहे थे तो सूर्यकुमार यादव ने 26 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई है।

सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर चौका लगाकर मेहमान टीम को हरा दिया है। मुकाबले के बाद सूर्य कुमार ने कहा कि इस पिच पर कंडीशन के हिसाब से खेलना बहुत जरूरी था। लखनऊ की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल नहीं थी।

ये भी पढ़ें :IND vs NZ: चौका जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाने से पहले हार्दिक पांड्या से क्या हुई थी बात, सूर्यकुमार यादव ने खोला राज

हार्दिक पांड्या की इस बात से मिला आत्मविश्वास

भारत के मुकाबले में जीत दिलाने वाले सूर्यकुमार यादव ने कहा, “वाशिंगटन के आउट होने के एक बल्लेबाज को पिच पर टिके रहना काफी जरूरी था। वाशिंगटन जिस तरीके से रन आउट हुए, यह मेरी गलती थी। ‌

और हमें ये पता था कि जीत के लिए हमें बस एक अच्छा शाट चाहिए। मेरे बीट होने के बाद हार्दिक पांड्या मेरे पास आया और कहा कि तू अगला गेंद विनिंग रन बनाने वाला है और इससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला।”

सूर्यकुमार यादव ने बनाए सबसे ज्यादा रन

सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर एक चौके की मदद से 83.87 के स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 26 रन बनाए। उनकी इस सधी हुई पारी के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया। सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम को आखिरी ओवर की एक गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। लखनऊ में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम को निर्धारित 20 ओवर में 99 रनों पर रोक दिया था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 1 गेंद शेष रहते अपने 4 विकेट गंवाकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए।

ये भी पढ़ें : IND vs NZ: चौका जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाने से पहले हार्दिक पांड्या से क्या हुई थी बात, सूर्यकुमार यादव ने खोला राज