Placeholder canvas

25 गेंद पर 61 रन जड़ने से पहले हार्दिक पांड्या से क्या हुई थी बात, Suryakumar Yadav ने खोला राज

टीम इंडिया ने रविवार को खेले गए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (नाबाद 61 रन) की बदौलत जिंबाब्वे को 71 रनों से मात दी है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस टूर्नामेंट में लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने इस मुकाबले के दौरान भारत के लिए टी20 विश्व कप 2022 में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करा लिया है।

उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ पचासा लगाने के लिए सिर्फ 22 गेंदों का सामना किया। मुकाबले में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीतने वाले सूर्यकुमार यादव ने अब अपनी इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के पीछे की राज का खुलासा किया है।

ड्रेसिंग रूम से ही जिंबाब्वे के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने की सोचकर आए थे Suryakumar Yadav

जिंबाब्वे के खिलाफ मुकाबले में 25 गेंद पर 244 के स्ट्राइक से 61 रनों की शानदार पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल करने वाले Suryakumar Yadav ने कहा,”जब मैं बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आया तो प्लान बिल्कुल साफ था। हार्दिक और हम बल्लेबाजी कर रहे थे। हार्दिक ने मुझसे कहा कि सकारात्मक तरीके से रन बनाते हैं और देखते हैं कि भारतीय पारी को कहां तक पहुंचा पाते हैं।

हमने फिर आक्रामक रुख अख्तियार किया और तब तक नहीं रुके जब तक 20 ओवर पूरे नहीं हो गए। टीम का परिवेश बहुत ही अच्छा है। मेरा प्लान हमेशा स्पष्ट रहता है। मैं कुछ भी अलग करने की कोशिश नहीं कर रहा हूं। मैं नेट पर भी इसी तरह की बल्लेबाजी करता हूं। इसी तरह के शॉट की प्रैक्टिस करता हूं।”

उन्होंने आगे कहा,” मेरी योजना हमेशा स्पष्ट रही है, मैं नेट्स में वही काम करता हूं, वही शॉट्स का अभ्यास करता हूं। मैं स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करता हूं और टीम को क्या चाहिए। यह वास्तव में अच्छा लगता है। आपको हर बार शून्य से शुरुआत करनी होती है, मैं यही सोचता हूं। लोगों को इतना प्यार देखना अच्छा है, देखते हैं कि अगले गेम में यह कैसा होता है।”

टूर्नामेंट में लगातार बेहतर बल्लेबाजी कर रहे हैं Suryakumar Yadav

टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज Suryakumar Yadav ने जिंबाब्वे के खिलाफ 25 गेंदों पर 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है। उनकी इस दमदार पारी की बदौलत टीम इंडिया मुकाबले में जिंबाब्वे के सामने 180 से ज्यादा का लक्ष्य रखने में सफल रही।

रोहित की नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग की। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 186 रन लगाए थे।

ऐसे में अपनी बल्लेबाजी के दौरान Suryakumar Yadav ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर डालें। उन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 1000 से भी ज्यादा रन बना डाले हैं। दूसरी तरफ आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में उनके नाम पर सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।

ये भी पढ़ें- कभी विराट कोहली के कप्तानी में एक मौका पाने के लिए तरस रहा था ये प्लेयर, अब बन गया रोहित शर्मा का चहेता