Placeholder canvas

चोटिल होने के बावजूद बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा तो सूर्यकुमार यादव की आयी बड़ी प्रतिक्रिया

बांग्लादेश के खिलाफ हो रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा। शुरुआत से ही यह मैच काफी ज्यादा रोमांचक रहा। वह इस मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ हो रही है।

बता दें कि मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने चोटिल होने के बावजूद भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली और मैच को अंतिम गेंद तक लेकर गए।

जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश पारी की शुरुआती ओवरों में रोहित शर्मा को स्लिप में कैच लेते समय चोट लग गई थी। जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे। वही बाद में उन्हें हॉस्पिटल ले जाने की खबर भी सामने आई।

रोहित शर्मा चोट के बावजूद भी बल्लेबाजी के लिए आए

भारतीय पारी के दौरान जब टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्ष कर रही थी उस समय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी चोट के बावजूद भी मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आए।

हालांकि शुरुआत में उन्होंने थोड़ा समय लिया परंतु फिर सेट होने के बाद रोहित शर्मा ने कई बड़े शॉट खेले। इस दौरान रोहित शर्मा ने 28 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाते हुए अपना अर्धशतक भी पूरा किया। रोहित शर्मा ने मैच में 5 छक्के और 3 चौके भी लगाए हालांकि रोहित शर्मा इस मैच में भारतीय टीम को जीत नहीं दिला सके।

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव की टीम में वापसी, पृथ्वी शाॅ भी बल्ले से बरपाएंगे कहर, अजिंक्य रहाणे को मिली अहम टीम की कप्तानी

मैच में टीम को हार मिली परंतु रोहित शर्मा के जज्बे को देखकर ट्विटर पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। कई दिग्गज तथा क्रिकेट फैंस रोहित शर्मा की तारीफ कर रहे हैं।

एक क्रिकेट फैंस ने लिखा है कि रोहित शर्मा का फैन होने पर हमें गर्व है। तो वहीं दूसरे फैंस ने लिखा है कि आप इस प्लेयर से नफरत नहीं कर सकते।

वहीं एक अन्य यूजर ने ट्विटर पर रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए लिखा है कि मैच का परिणाम चाहे कुछ भी हो परंतु रोहित शर्मा ने हमारा सम्मान जीत लिया।

सूर्यकुमार यादव ने भी दी प्रतिक्रिया

इन सबके अलावा टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी ट्वीटर पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने, रोहित शर्मा को टैग करते हुए चोटिल होने के बावजूद उनके द्वारा खेली गई शानदार पारी का खास सम्मान करने (Massive Respect bro) की बात कही है।

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा की वजह से इन 3 सलामी बल्लेबाजों को नहीं मिल पा रहा मौका, घरेलू क्रिकेट में जमकर बरसा रहे रन