Placeholder canvas

धोनी का धुरंधर बना रन मशीन, 51, 80 और 81…लगातार तीसरे मैच में ऋतुराज गायकवाड ने जड़ा अर्धशतक

इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड का शानदार प्रदर्शन जारी है। आईपीएल 2021 में शानदार परफॉरमेंस करने वाले ऋतुराज गायकवाड ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खेली जा रही मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखा है।

ऋतुराज गायकवाड अब तक इस टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। ऋतुराज गायकवाड ने उड़ीसा के खिलाफ 81 रनों ( 47 गेंद, 3 छक्कों, 10 चौकों) की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके पहले के मुकाबलों में खेलते हुए ऋतुराज ने पंजाब के खिलाफ 80 रन और तमिलनाडु के खिलाफ 51 रनों की पारी खेली थी। ऋतुराज गायकवाड अपनी पांच पिछली T-20 इनिंग्स में 4 फिफ्टी लगा चुके हैं।

आईपीएल में एक शतक भी लगा चुके हैं

1 101

ऋतुराज गायकवाड़ ने IPL 2021 में अपनी धमाकेदार बैटिंग से खूब कमाल किए थे। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए उन्होंने ओपनर के रूप में तूफानी बल्लेबाजी की टीम को चौथी बार चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया था। अगर ऋतुराज गायकवाड के आईपीएल 2021 के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फाइनल में 32 रनों की। वहीं क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली के अगेंस्ट 70 रन बनाए थे। साल 2021 के बीते आईपीएल सत्र में उन्होंने एक नाबाद शतक भी लगाया था।

ये भी पढ़ें- धोनी की मौजूदगी में टीम इंडिया ने कुछ इस अंदाज में मनाया विराट कोहली का बर्थडे, देखें वीडियो

पिछले 5 T20 मुकाबलों में ऋतुराज गायकवाड का परफारमेंस

1- 81 रन उड़ीसा के खिलाफ (6-11-2021)
2- 80 रन पंजाब के खिलाफ ( 5- 11-2021)
3- 51 तमिलनाडु के खिलाफ ( 4- 11-2021)
4- 32 रन केकेआर के खिलाफ (15-10-2021)
5- 70 रन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ( 10-10-2021)

टास जीतकर महाराष्ट्र ले लिया पहले बैटिंग करने का निर्णय

RITU R3

महाराष्ट्र के लिए ऋतुराज गायकवाड ने लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा। उनकी इस पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप-ए के मुकाबले में शनिवार को उड़ीसा को 27 रनों से मात दे दी। टॉस जीतकर महाराष्ट्र के कैप्टन ऋतुराज गायकवाड ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। टीम को निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 183 रनों तक पहुँचाया।

महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने केदार जाधव के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 131 रनों की पार्टनरशिप की। केदार जाधव ने भी 35 गेंदों पर 55 रनों की शानदार पारी खेली। महाराष्ट्र द्वारा दिए गए 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उड़ीसा के टीम 18. 5 ओवर में सभी विकेट गवांकर 156 रन ही बना सकी।

ये भी पढ़ें- स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली शानदार जीत के बावजूद खुश नहीं हैं कप्तान कोहली, ये रही वजह