Placeholder canvas

22 महीने से टीम इंडिया में वापसी का इतंजार, ‘यॉर्कर मैन’ के नाम से मशहूर, फिर भी चयनकर्ता नहीं दे रहे मौका

बीसीसीआई की चयन समिति ने नए साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबलों की दो अलग-अलग सीरीज के लिए टीमों का ऐलान किया है। t20 टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) को सौंपी गई है।

हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से मैदान पर होगी। t20 फॉर्मेट की क्रिकेट में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

इसके बावजूद भी एक ऐसा युवा खिलाड़ी टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सका है, जो मौका मिलने पर टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करता आया है।

इस युवा खिलाड़ी को लगातार किया जा रहा है दरकिनार

ऑस्ट्रेलिया जैसी धुरंधर टीम के खिलाफ भारत के लिए अपना डेब्यू मुकाबला खेलने वाले एक गेंदबाज को चयनकर्ता लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। इस खिलाड़ी ने नेशनल लेवल पर भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन मौजूदा समय में इस खिलाड़ी के लिए वापसी के सारे रास्ते लगभग बंद नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- भारत को मिला हार्दिक पांड्या जैसा घातक ऑलराउंडर, गेंद और बल्ले से बरपा रहा कहर, जल्द टीम इंडिया में हो सकती एंट्री

हम किसी और खिलाड़ी की नहीं बल्कि बात कर रहे हैं टी नटराजन की। जिन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम तक का सफर तय किया था। इस खिलाड़ी को टी-20 क्रिकेट में विशेष तरजीह दी जाती है।

‘यॉर्कर मैन’ के नाम से जाने जाते हैं

टी नटराजन (T. Natrajan) को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के कारण उन्हें ‘यॉर्कर मैन’ के नाम से पुकारा जाता था। हालांकि, मौजूदा समय में यह खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं है। चोट के कारण यह अधिक दिनों तक राष्ट्रीय टीम के साथ बनी नहीं रह सके।

इस खिलाड़ी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में सनराइजर्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। 2022 के आईपीएल टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी ने 11 मुकाबलों में 18 विकेट चटकाए थे। शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी वह राष्ट्रीय टीम में वापसी नहीं कर पाए थे।

टीम इंडिया के लिए खेले हैं अब तक कितने मुकाबले?

टी नटराजन ने नेशनल टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला था। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर उस दौरान इस खिलाड़ी को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मैदान पर उतरने का मौका मिला था।

इस खिलाड़ी ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला मार्च 2021 में इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था। ऐसे में करीब 22 महीने से ये खिलाड़ी टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहा है।

यह खिलाड़ी भारत के लिए अब तक एक टेस्ट, दो वनडे और चार t20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुका है। नटराजन ने टेस्ट क्रिकेट में 3 विकेट, वनडे क्रिकेट में 3 विकेट और t20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 7 विकेट चटकाए हैं।

ये भी पढ़ें :भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क हादसे में घायल, रुड़की लौटते समय डिवाइडर से टकराई कार