Placeholder canvas

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की Playing XI, देखें लिस्ट

आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सेमीफइनल 2 में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने सामने होंगी। इस मैच में ऐसी हो सकते है पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन।

मोहम्मद रिजवान

images 2021 11 11T132800.871
मोहम्मद रिजवान के खेलने में संशय बरकरार था क्योंकि उनको फ्लू हो गया था। और नेगेटिव कोविड रिपोर्ट के बाद उनका खेलना तय है। एक बल्लेबाज के तौर पर रिजवान ने अब तक टूर्नामेंट में टीम के लिए काबिले तारीफ काम किया है। उन्होंने 5 मैचों में 127 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 214 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी जड़े।

बाबर आज़म

images 2021 11 11T132811.143

टीम के कप्तान शानदार फॉर्म में है। सिर्फ 5 मैचों में उन्होंने 66.0 की औसत और 128+ के स्ट्राइक रेट से 264 रन बनाए हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में 4 अर्धशतक भी लगाए हैं।

फखर जमान

images 2021 11 11T132827.011

यूं तो फखर जमान का विश्व कप में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 4 पारियों में 13.50 की औसत से 54 रन बनाए हैं। उनकी उच्चतम पारी 30 रन थी। पर फखर हमेशा बड़े मैच में टीम के काम आए है। ऐसे में उनका प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना लगभग तय हैं।

मोहम्मद हफीज

images 2021 11 11T132904.566

मध्यक्रम में एक और बल्लेबाज मोहम्मद हफीज हो सकते है। उन्होंने अब तक 4 पारियों में 28.0 की औसत से 84 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 164+ के अच्छे स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। टीम उनका इस्तेमाल एक अतिरिक्त गेंदबाज के रूप में भी कर सकती हैं।

शोएब मलिक

download 12
शोएब मलिक की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनका खेलना तय है। शोएब टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी है। इसके चलते उनका टीम में होना टीम के लिए सकरात्मक होगा। मलिक ने निचले-मध्य क्रम में बल्लेबाजी करके टीम के लिए अच्छा काम किया है। 3 पारियों में, उन्होंने 186+ की अद्भुत स्ट्राइक रेट से 99 रन बनाए हैं। उन्होंने एक मैच में अर्धशतक भी लगाया।

आसिफ अली

images 2021 11 11T132928.782
आसिफ अली पावर हिटर प्लेइंग इलेवन में एक और खिलाड़ी होंगे। अपनी दमदार बल्लेबाजी शैली से उन्होंने डेथ ओवरों में टीम के लिए कई रन बनाए हैं। इस विश्व कप में उनका स्ट्राइक रेट 247+ है, और उन्होंने निचले क्रम पर अपनी बल्लेबाजी से बहुत प्रभावित किया है।

शादाब खान

images 2021 11 11T132943.239

शादाब खान गेंद के साथ साथ बल्ले से भी टीम के काम आ सकते है। उन्हें सिर्फ 1 मैच में बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिसमें वह नाबाद रहे। उन्होंने अब तक 5 मैचों में 22.40 की औसत से 5 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने केवल 5 की इकॉनमी से रन दिए।

इमाद वसीम

images 2021 11 11T132958.031

इमाद वसीम एक और स्पिनर होंगे जो इस मैच में टीम का हिस्सा हो सकते हैं। उन्होंने अब तक 5 मैचों में 22.25 की औसत से 4 विकेट लिए हैं। साथ ही उन्होंने 5.23 की अच्छी इकॉनमी से गेंदबाजी भी की है।

हसन अली

images 2021 11 11T133010.477

हसन अली ने अपनी गति से सबको चौंकाया है। उन्होंने अब तक 5 मैचों में 32.60 की औसत से 5 विकेट लिए हैं। उनका भी टीम में होना लगभग तय हैं।

हैरिस रउफ

images 2021 11 11T133032.429

विश्व कप में पाकिस्तान के सबसे सफल तेज गेंदबाज़ ने अब तक 5 मैचों में 17.0 की औसत से 8 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 6.80 रही।

शाहीन अफरीदी

images 2021 11 11T133114.716

शाहीन अफरीदी इस मैच में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में एक और तेज गेंदबाज होंगे। अफरीदी टीम के लिए एक प्रमुख तेज गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने अब तक 5 मैचों में 22.33 की औसत से 6 विकेट लिए हैं। भारत के खिलाफ उनकी गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने शानदार जीत हासिल की थी।

प्लेइंग इलेवन

मोहम्मद रिजवान, बाबर आज़म, फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोयब मालिक, आसिफ अली, शदाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हैरिस राउफ, शाहीन अफरीदी