skip to content
Posted inखेल

40 साल के धाकड़ स्पिनर पर गौतम गंभीर ने लगाया बड़ा दांव, अब ऐसे नजर आ रही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम

लखनऊ सुपर जायंट्स : आईपीएल 2023 में इस बार अमित मिश्रा सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थे। बता दें कि आई पी एल 2023 नीलामी में 40 साल के अमित मिश्रा ने भी इस बार भाग लिया था और खास बात यह रही कि अमित मिश्रा को इस बार नीलामी में खरीददार भी मिला।

आईपीएल इतिहास में अमित मिश्रा सबसे सफल गेंदबाजों में से एक है, हालांकि आईपीएल 2022 सीजन में अमित मिश्रा अनसोल्ड रह गए थे।

वहीं इस बार भी अनुमान लगाया जा रहा था कि अमित मिश्रा को कोई खरीददार नहीं मिलेगा,  परंतु इस बार इस खिलाड़ी को लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर ने अपनी टीम के लिए खरीदा है।

40 साल की उम्र में भी बना आईपीएल 2023 का हिस्सा

भारतीय टीम के स्पिनर अमित मिश्रा 40 साल की उम्र में भी आईपीएल में वापसी करने में कामयाब रहे। पिछले सीजन अनसोल्ड रहने वाले अमित मिश्रा ने इस बार फिर से आईपीएल में अपनी किस्मत आजमाने का निर्णय लिया था।

वही आईपीएल 2023 में अमित मिश्रा लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देने वाला है। जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ सुपरजाइंट्स ने उन्हें बेस प्राइस 50 लाख रुपए में अपनी टीम के लिए खरीदा है।

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया को हुआ बंपर फायदा, बांग्लादेश का क्लीन स्वीप के बाद ऐसे बन रहे नए समीकरण

आईपीएल के सबसे सफल गेदबाजों में से एक

अमित मिश्रा पिछली बार साल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए दिखाई दिए थे। वही अमित मिश्रा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर आते हैं।

आईपीएल करियर में अमित मिश्रा ने अब तक 154 मैच खेलते हुए 166 विकेट अपने नाम किए हैं वही अमित मिश्रा आईपीएल में तीन बार हैट्रिक भी ले चुके हैं। भारतीय टीम की ओर से अमित मिश्रा ने 36 वनडे, 22 टेस्ट और 10 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

मिनी ऑक्शन के बाद सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

लखनऊ सुपरजाइंट्स द्वारा खरीदे जाने पर अमित मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “मौका देने के लिए धन्यवाद लखनऊ सुपरजाइंट्स। आने वाले सीजन को लेकर मै काफी ज्यादा उत्साहित हूं मैं इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ देने की पूरी कोशिश करूंगा। मुझे सपोर्ट करते रहिए।”

आईपीएल 2023 के लिए लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम 

केएल राहुल (कप्तान), मनन वोहरा, दीपक हुड्डा, क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, मयंक यादव, आयुष बदोनी, करण शर्मा, काइल मेयर्स, कुणाल पांड्या, आवेश खान, कृष्णप्पा गौतम, मोहसिन खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई.

यह भी पढ़ें : आईपीएल 2023 के नीलामी से पहले आरसीबी के खिलाड़ी ने बल्ले से मचाया कहर, 22 गेंद में जड़ दिया पचासा