skip to content
Posted inखेल

IND vs ENG: आज होगा भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा T20, जानिए कब-कहां और कैसे देखें मैच की LIVE स्ट्रीमिंग

IND vs ENG T20 : भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां टेस्ट मैच के बाद अब दोनों देशों की क्रिकेट टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है।

सीरीज का पहला मुकाबला सात जुलाई को खाला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम खेला जायेगा। यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है।

भारतीय समयानुसार ये मैच शाम के 7 बजे शुरू होगा। टीम इंडिया की नजद आज के मुकाबले को जीत कर सीरीज पर कब्जा करने पर होगी, जबकि जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम यह मैच जीत कर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी।

IND vs ENG T20

IND vs ENG T20 : आइये जानते हैं कि आज का मैच आप कब, कहां और कैसे देख पायेंगे

जैसा कि ऊपर बताया गया है कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार आज शाम 07:00 बजे शुरू होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 मुकाबले का सीधा प्रसारण Sony Six और Sony Ten 3 पर होगा।

आप इन चैनलों पर आराम से मुकाबला देख सकते हैं। यदि आप अपने घर से कहीं बाहर हैं, तो भी आप मैच देख सकते हैं, क्योंकि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLiv एप पर होगी।

दूसरे टी20 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

• भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, हर्षल पटेल/उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार।

• इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जेसन रॉय, फिलिप साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, मोइन अली, टायमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, रीस टॉपले।