skip to content
Posted inखेल

IPL 2023: ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में खिलाड़ियों की बदली पोजिशन, जानिए रेस में कौन आगे?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के अंतर्गत लीग चरण के अब गिने चुने मुकाबले ही खेले जाने से बचे हैं। ऐसे में अब शनिवार को खेले गए डबल मुकाबलों के बाद अगर पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की लिस्ट पर नजर दौड़ाई तो दोनों ही लिस्टों में विदेशी खिलाड़ियों का जलवा बरकरार है।

पर्पल कैप की दौड़ में राशिद खान 23 विकेट के साथ टॉप पर है तो दूसरी तरफ फाफ डू प्लेसिस 576 रन बनाकर पहले स्थान पर बने हुए हैं।

ऑरेंज कैप की लिस्ट में फाफ डू प्लेसिस टॉप पर

ऑरेंज कैप की लिस्ट में मौजूदा सत्र में अब तक अगर टॉप 5 बैटर्स की बात करें तो 2 स्थानों पर विदेशी खिलाड़ी जबकि भारत के 3 खिलाड़ी हैं। फाफ डू प्लेसिस 576 रन बनाकर पहले पायदान पर हैं। ऑरेंज कैप की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। नंबर दो पर यह सब चीजें सवाल है जिन्होंने अब तक 575 रन बनाए।

मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले सूर्यकुमार यादव अब तक 479 रन बना चुके हैं और नंबर चार पर शुभमन है जिन्होंने अब तक 475 रन बनाए हैं। टॉप फाइव में आखिरी पायदान पर डेवोन कन्वे हैं।

ये भी पढ़ें :IPL 2023: मुंबई की जीत से संजू सैमसन की टीम को बड़ा नुकसान, इन टीमों का बिगड़ा समीकरण, देखें नई लिस्ट

पर्पल कैप को अपने कब्जे में कर लिया है राशिद ने

राशिद खान ने अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए 79 रनों की शानदार पारी के साथ 4 विकेट भी चटकाए थे। 4 विकेट झटक ने के साथ ही वह पर्पल कैप की लिस्ट में सबसे पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके नाम पर अब तक कुल 23 विकेट दर्ज हैं। नंबर दो पर मौजूद यजुवेंद्र चहल ने अब तक 21 विकेट झटके हैं।

तीसरे नंबर पर पीयूष चावला है जिन्होंने 19 विकेट, चौथे पायदान पर मोहम्मद शमी है इन के नाम पर भी 19 विकेट और पांचवें पायदान पर तुषार पांडे के नाम पर भी 19 विकेट ही दर्ज हैं।

गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले दिन खेले गए दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 31 रनों से हरा दिया था।

ऐसे में अंक तालिका में अब पंजाब किंग्स की टीम छठे पायदान पर पहुंच गई है जबकि दिल्ली की टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। टॉपर गुजरात है। उसके बाद चेन्नई मुंबई और लखनऊ की टीम में टॉप 4 में हैं।

ये भी पढ़ें :MI vs GT: सूर्यकुमार यादव पर हुई पैसों की बारिश, राशिद खान भी मालामाल तो राहुल तेवतिया की पलटी किस्मत