skip to content
Posted inखेल

IND vs ENG 2nd T20 : बल्लेबाजी से फैंस को खुश नहीं कर पाये कोहली, फील्डिंग के दौरान मजाकिया अंदाज डांस कर किया मनोरंजन

 

IND vs ENG 2nd T20 : शनिवार की रात बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर ली है। इस सीरीज के तीन मैचों के लिये दो अलग-अलग टीमों का चयन बीसीसीआई द्वारा किया गया था। एक टीम पहले मैच में दिखी थी, जबकि दूसरी टीम बीती रात के मैच में। इस टीम में विराट कोहली भी शामिल थे। उनके प्रदर्शन पर लोगों की निगाहें टिकी थी, क्योंकि कोहली पांच महीने के लंबे अंतराल के बाद टीम इंडिया के लिए टी20 मैच खेलने मैदान पर उतरे थे। हालांकि, वे सिर्फ एक रन बनाकर ही आउट हो गये। कोहली के इस खराब प्रदर्शन के बाद जाहिर सी बात है उनके फैंस निराश हो गये।

कोहली टीम इंडिया के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन फील्डिंग के दौरान वह एक अलग ही अंदाज में दिख रहे थे। इंग्लैंड की पारी के दौरान बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते हुए वह स्टेडियम में मौजूद फैंस के साथ मस्ती करते हुए दिखे। इस दौरान कोहली ने भांगड़ा कर फैंस को खुश होने का एक मौका दे दिया। कोहली का बीच मैदान में डांस का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

IND vs ENG 2nd T20

IND vs ENG 2nd T20 : मैदान पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने से चूकते नहीं

ये तो सभी जानके हैं कि कोहली जब भी क्रिकेट के मैदान पर होते हैं, तो वह किसी न किसी रूप में दर्शकों का मनोरंजन करते रहते हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से वे फॉर्म से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, बावजूद इसके विराट कोहली फील्डिंग या अन्य तरीके से मैदान पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने से चूकते नहीं हैं।

मैच की बात करें तो इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 170 रन बनाये। भारत के लिए ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 46 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 31 और ऋषभ पंत ने 26 रन बनाये। वहीं, इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में क्रिस जॉर्डन ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, जबकि रिचर्ड ग्लीसन को तीन विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब रही।

टीम ने पहले ही ओवर में बिना कोई रन बनाए अपना विकेट गंवा दिया और 17 ओवर तक महज 121 रन के स्कोर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। भारत के लिए गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में विकेट ले लिया। भुवनेश्वर ने मैच में तीन विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल ने भी दो-दो विकेट हासिल किए। वहीं, आखिरी में हर्षल पटेल को एक विकेट मिला।