skip to content
Posted inखेल

IPL 2022: CSK vs KKR मुकाबले से फेमस हुई ‘मिस्ट्री गर्ल, फैंस ने कर दिया कैमरामैन को ट्रोल

CSK vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच भिड़ंत हुई। इस टूर्नामेंट का दर्शक पिछले काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भारत में त्यौहार की तरह मनाया जाता है। इस टूर्नामेंट में कब, क्या हो जाए किसी को पता नहीं रहता है। कुछ ऐसा ही नजारा मुकाबले के दौरान स्टेडियम में मौजूद एक लड़की के साथ देखने को मिला।

Twitter यूजर्स को मिल गया मीम्स मैटेरियल (CSK vs KKR)

इस दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम बैटिंग चल रही थी उसी दौरान टीवी स्क्रीन पर एक लड़की को कैमरामैन ने दिखाया। उस दौरान के अगर स्कोर पर नजर डालें तो CSK की टीम 52 रन पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी और इसी दौरान टेलीविजन स्क्रीन पर लड़की का रिएक्शन जबरदस्त वायरल हो गया। जिसे जिसे ट्विटर यूजर्स ने हाथों हाथ लेते हुए कई मीम्स बना डालें ।

कैमरामैन को यूजर्स ने किया ट्रोल

दूसरी तरफ, ट्विटर पर कैमरामैन को भी यूजर्स ट्रोल करने लगे। तमाम ट्विटर यूजर्स ने कैमरामैन को ट्रोल करते हुए कहा कि पहले मैच में ही काम पर लग गया। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान टीवी स्क्रीन पर किसी लड़की को दिखाया गया हो। इसके पहले भी मुकाबला देखने स्टेडियम पहुंचे फैंस प्रसिद्ध होते रहे हैं।

आपको बताते चलें कि मैच खत्म होने के बाद कप्तान रविंद्र जडेजा ने कहा,”इस संस्करण में ओस महत्वपूर्ण हिस्सा होगा। अगर आप टॉस जीतते हैं तो आप पहले गेंदबाजी करने की कोशिश करेंगे। पहले 6-7 ओवर में विकेट थोड़ा नम था और फिर दूसरी पारी में गेंद बैट पर अच्छी तरह से आ रही थी। हम खेल को गहराई तक ले जाने की कोशिश कर रहे थे। ओस को देखते हुए सभी ने अच्छी गेंदबाजी की। ब्रावो ने अच्छी गेंदबाजी की।”

गौरतलब है कि IPLपहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम को 132 रन बनाने का लक्ष्य दिया। जवाब में केकेआर की टीम ने 9 गेंद शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ 31 मार्च को होना है।

ये भी पढ़ें- IPL: 2008 से 2021 तक इन खिलाड़ियों के नाम रही आईपीएल पर्पल कैप, देखिए पूरी लिस्ट