skip to content
Posted inखेल

IPL 2022: Delhi Capitals के लिए बंद नहीं हुए हैं प्ले ऑफ़ के दरवाजे, ऐसे मिल सकता है टिकट

Indian Premier League 2022 में अब तक 60 से अधिक मुकाबले खेले जा चुकी हैं मगर आधिकारिक तौर पर सिर्फ गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ही प्लेऑफ में जगह बना सकी है। जबकि मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम में बहुत पहले ही इस रेस से बाहर हो गई थी।

ऐसी स्थिति में शेष 7 टीमों के बीच प्लेऑफ की रेस जारी है। लखनऊ सुपरजाइंट्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आगे हैं। मगर दिल्ली की टीम भी इस रेस में अभी भी बरकरार है।

Delhi Capitals अगर दोनों मुकाबले जीत जाए तो…

kuldeep dc1

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब तक 12 मुकाबले खेल का छह में जीत हासिल कर चुकी है और उसका नेट रन रेट भी काफी अच्छा है। यहां से अगर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम अपने शेष बचे दोनों मुकाबले जीतने में कामयाब रहती है तो वह 8 जीत के साथ आराम से प्लेऑफ में जगह बना सकती है।

Delhi Capitals की टीम इन शेष बचे दो मुकाबलों में पंजाब और मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने उतरेगी। अगर पंजाब के खिलाफ दिल्ली की टीम जीतने में कामयाब रहती है तो पंजाब की टीम के पास अधिक से अधिक 7 जीत हासिल करने का अवसर होगा।

Delhi Capitals

दूसरी तरफ प्ले ऑफ़ की रेस में बरकरार कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के पास अधिक अधिक 7 जीत हासिल करने का ही मौका है।

दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आठवीं जीत हासिल कर सकती है मगर नेट रन रेट के मामले में वह Delhi Capitals से काफी पीछे हैं। ऐसी स्थिति में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 8 जीत हासिल करने के बाद बेहतर रन रेट के कारण प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रहेगी।

एक हार और एक जीत के साथ Delhi Capitals का क्या होगा?

dc win pbksआपको बताते चलें कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम अगर अपने शेष बचे दो मुकाबलों में से एक हार जाती है तो दिल्ली की टीम प्लेऑफ का टिकट पा सकती है मगर उसे अन्य टीमों के मुकाबलों के रिजल्ट पर निर्भर रहना पड़ेगा।

Delhi Capitals की टीम अगर पंजाब किंग्स से मात खाती है तो उसे सनराइजर्स बनाम पंजाब किंग्स के मुकाबले में पंजाब की हार की दुआ करनी होगी। साथ ही उसे इस बात की भी मन्नत मांगी होगी कि आरसीबी की टीम अपना आखिरी मुकाबला गंवा दें।

मान लीजिए कि अगर ऐसा हो जाता है तो पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम लीग चरण में कुल 7 जीत ही हासिल कर पाएंगे। इस कंडीशन में Delhi Capitals की टीम बेहतर रन रेट के कारण प्लेऑफ में जगह बना सकती है। मान लीजिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने शेष बचे दोनों मुकाबलों में हार का मुंह देखती है तो उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- PBKS vs RCB के बीच में बने कुल 18 रिकाॅर्ड, ऐसा करने वाले IPL के पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली