skip to content
Posted inखेल

ENG vs SA: टी-20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

ENG vs SA : इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिये आराम दिया गया है। बता दें कि ये टी20 सीरीज इंग्लैंड की धरती पर ही खेली जायेगी।

गौरतलब है कि इस वक्त भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों देशों की टीमों के बीच पहले पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच, फिर टी20 सीरीज और अब वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 17 जुलाई रविवार को है। बेन स्टोक्स इस सीरीज के लिये टीम का हिस्सा हैं। इसके बाद बेन स्टोक्स आगामी 19 जुलाई से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के मुकाबले में भी खेलते नजर आयेंगे।

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरूआत 27 जुलाई से होगी, जिसके लिये इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को एक बयान जारी करते हुए बताया है कि बेन स्टोक्स को इस सीरीज में आराम दिया जायेगा। ये फैसला उनकी फिटनेस आदि को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। साथ ही बेन स्टोक्स अगले महीने आयोजित होने वाले द हेंड्रेड टूर्नामेंट में भी खेलते हुए नहीं दिखेंगे।

ENG vs SA

ENG vs SA : वनडे और टी20 दोनों ही सीरीज में तीन-तीन मुकाबले

टी20 सीरीज से पहले इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका का सामना वनडे सीरीज में करेगी, जिसके लिये भी इंग्लैंड की टीम का ऐलान किया जा चुका है। वनडे और टी20 दोनों ही सीरीज में तीन-तीन मुकाबले खेले जायेंगे। अपनी हज यात्रा पूरी कर आदिल राशिद भी लौट कर इस टीम का हिस्सा बनेंगे।

दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिये इंग्लैंड की टीम : जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, ब्रायडन कार्स, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली

दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिये इंग्लैंड की टीम : जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल साल्ट, रीस टॉपली, डेविड विली।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 2nd ODI: संकट में टीम इंडिया, 31 रन पर चार विकेट गिरे, विराट कोहली ने बनाए 16 रन