skip to content
Posted inखेल

IND vs AUS: WTC Final के दूसरे दिन बने 10 रिकाॅर्ड, अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा ने हासिल किया ये कीर्तिमान

IND vs AUS: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने आज दूसरा दिन समाप्त होने तक 151/5 रन बना लिए हैं। फिलहाल टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 318 रन पीछे है।

क्रीज पर फिलहाल अजिंक्या रहाणे और श्रीकर भरत मौजूद है। मुश्किल में पड़ी भारतीय टीम को अजिंक्या रहाणे और रविंद्र जडेजा ने एक अच्छी साझेदारी कर उभरा। भारत की तीसरे दिन अच्छी बल्लबाजी की उम्मीद होगी।

IND vs AUS मैच के दूसरे दिन बने कुल 10 रिकॉर्ड

1. ओवल में प्रमुख आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल में भारतीयों द्वारा 50+ रन की साझेदारी :-

80 – पंड्या और जडेजा बनाम पाक, 2017
71* – रहाणे और जडेजा बनाम ऑस्ट्रेलिया, आज

2. ओवल में टेस्ट मैचों में चौथे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी :-

285 – स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड बनाम भारत, 2023
266 – वैली हैमंड और स्टेन वर्थिंगटन बनाम भारत, 1936

3. भारत के बाहर टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज :-

6 – नाथन लियोन
3* – पैट कमिंस
3 – कागिसो रबाडा
3 – वर्नोन फिलेंडर
3 – ओली रॉबिन्सन

4. आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट फाइनल में अपने विपक्षी कप्तान को आउट करने वाले कप्तान :-

करेन स्मिथि द्वारा सारा इलिंगवर्थ को महिला WC फाइनल, 1993 में आउट किया गया।
पैट कमिंस द्वारा रोहित शर्मा को डब्ल्यूटीसी फाइनल, 2023 में आउट किया गया।

5. भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

9 – स्टीव स्मिथ*
9 – जो रूट

ये भी पढ़ें- IPL 2023 Prize Money: आईपीएल विजेता पर होगी करोड़ों की बारिश, हारने वाले टीम की भी बल्ले बल्ले, जानिए क्या है प्राइज मनी

6. प्रमुख आईसीसी पुरुष टूर्नामेंट फाइनल में गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले कप्तान :-

कपिल देव v WI, 1983
वसीम अकरम बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1999
पैट कमिंस बनाम भारत, आज

7. प्रमुख आईसीसी पुरुष टूर्नामेंट फाइनल में बल्लेबाजी की शुरुआत करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय :-

21साल 283 दिन – शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड, 2021
23 साल 186 दिन – श्रीकांत बनाम वेस्टइंडीज, 1983
23साल 273 दिन – शुभमन गिल बनाम ऑस्ट्रेलिया, आज

8. अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट मैचों में 100 कैच पूरे किए।

9. ऑस्ट्रेलिया आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में एक पारी में 100+ ओवरों तक बल्लेबाजी करने वाली पहली टीम बन गई है। पिछला उच्चतम पिछले संस्करण में न्यूजीलैंड का 99.2 ओवर था।

10. टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 60+ औसत से 2000+ रन बनाने वाले खिलाड़ी :-

जावेद मियांदाद
शिवनारायण चंद्रपॉल
जो रूट
स्टीव स्मिथ

ये भी पढ़ें- साईं सुदर्शन के तूफान में उड़ी धोनी की टीम CSK, 204 के स्ट्राइक से ठोके 96 रन, 6 छक्के भी उड़ाए