skip to content
Posted inखेल

‘मैं बतौर गेंदबाज बेशर्म हूं’….प्लेयर ऑफ द सीरीज बने हार्दिक पांड्या ने दिया हैरान कर देने वाला रिएक्शन

Hardik Pandya : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है। बीते कल सीरीज का निर्णायक मुकाबला मैनचेस्टर में खेला गया, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी।

इंग्लैंड द्वारा दिये गये 260 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निर्धआरित ओवरों से पहले ही 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टीम इंडिया की इस जीत में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और विकेटकीपर-बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने महत्वपूर्ण रोल अदा किया।

एक तरफ ऋषभ पंत ने जहां शानदार शतकीय पारी खेली, तो वहीं हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी के दौरान मात्र 24 रन देकर इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों को पवेलियन की ओर चलता किया। इसके अलावा कुंग-फू-पांड्या ने 55 गेंदों में 71 रन भी बनाये। दूसरे वनडे में भी हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज से जवाजा गया।

Hardik Pandya

Hardik Pandya : मुझे वनडे क्रिकेट काफी पसंद

इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि मुझे वनडे क्रिकेट काफी पसंद है। जैसा की सभी जानते हैं कि इंग्लैंड को उसी की धरती पलर हराना बिल्कुल भी आसान नहीं है। टी20 विश्व कप भी करीब है और ऐसे में हमारा बेहतर खेलना जरूरी था।

हार्दिक ने कहा कि मेरे लिए रनों की स्पीड रोकना बहुत जरूरी था। मैं चाहता था कि मै डॉट बॉल डालूं। अगर विकेट गिर रहे हैं, तो मुझे मेरी बॉल पर सिक्स लगाने से कोई दिक्कत नहीं है। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या ने कहा कि वे गेंदबाज के तौर पर काफी बेशर्म हैं, क्योंकि उन्हें बैट्समैन के लंबे हिट से कोई चिंता नहीं है।

पांड्या ने इस दौरान ऋषभ पंत की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि ”हमें पंत के टैलेंट का अनुमान है। हमारी पार्टनरशिप ने मैच में हमारी वापसी करायी।