skip to content
Posted inखेल

IRE VS IND: आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

IRE VS IND: आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दो टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसके लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इसमें सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इस टीम में नियमित कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल और स्टैंड इन कैप्टन ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

वहीं टीम के उपकप्तानी की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार को सौंपी गई है। इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव की वापसी हुई है। वहीं संजू सैमसन को भी 17 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है।

गौरतलब है कि टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे से पहले आयरलैंड के खिलाफ दो मैच की टी-20 सीरीज़ खेलनी है। ये दो मैच 26 और 28 जून को खेले जाएंगे। यह सीरीज भारतीय समयानुसार इन मैचों का प्रसारण रात नौ बजे होगा।

टीम इंडिया में हुए इन खिलाड़ियों की पहली बार एंट्री

Rahul Tripathi

आयरलैंड दौरे के लिए राहुल त्रिपाठी को उनके प्रदर्शन के खिलाफ टीम इंडिया में चुना गया है, जबकि संजू सैसमन की भी टीम में वापसी नहीं हुई है। बता दें, साउथ अफ्रीका के खिलाफ संजू सैसमन को मौका नहीं मिला था। इसकी वजह से उनके चयन नहीं किए जाने पर काफी सवाल उठे थे।

इनके अलावा चोट के बाद सूर्यकुमार यादव की भी टीम इंडिया में वापसी हुई है। ऋषभ पंत को क्योंकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ हो रही सीरीज़ में आराम नहीं मिला था और उन्हें ही कप्तान बनाया गया था ऐसे में अब उन्हें आराम मिला है।

आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया: हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

ये भी पढ़ें- IND vs SA: ऋषभ पंत के सामने बड़ी चुनौती, रोहित, कोहली समेत इन 9 खिलाड़ियों के बगैर अफ्रीका से भिड़ेगी टीम इंडिया