skip to content
Posted inखेल

PBKS vs LSG: पंजाब ने जीता टाॅस, लखनऊ की टीम में इस धाकड़ प्लेयर की हुई एंट्री; देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

PBKS vs LSG: IPL 2022 का 42वां मैच आज, 29 अप्रैल को लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला रहा है। यह मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में हो रहा है।

एक तरफ जहां पंजाब किंग्स की टीम कुल 8 मुकाबले खेलकर 4 मुकाबले में जीत हासिल कर ली है तो वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) 8 में से 5 मुकाबले में जीत और 3 मैच में हार का सामना की है।

पंजाब किंग्स ने जीता टाॅस

बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुई नजर आएगी।

लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम में हुआ एक बड़ा बदलाव

आज के मुकाबले में एक तरफ जहां  मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ। तो वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम में एक बदलाव हुआ है। मनीष पांडे की जगह आवेश खान की वापसी हुई।

आईपीएल प्वाइंट टेबल में जानिए किस पोजिशन पर हैं लखनऊ और पंजाब टीम

2 284

मौजूदा समय में आईपीएल के प्वाइंट टेबल में पंजाब किंग्स की टीम 8 अंक साथ सातवें पायदान पर मौजूद हैं। दूसरी तरफ लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम चौथे पायदान पर मौजूद है। ऐसा पहली बार होगा जब दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगी।

बता दें, पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम का पिछला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हुआ था, जिसमें पंजाब किंग्स को जीत मिली थी वहीं दूसरी तरफ अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने मुंबई इंडियंस को हराया था।

ये रही Punjab Kings की प्लेइंग इलेवन

मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह

ये रही Lucknow Super Giants की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान।

ये भी पढ़ें- राशिद खान ने बताया 3 बल्लेबाजों के नाम, जिन्हें आउट कर पूरा करना चाहते हैं अपनी ड्रीम हैट्रिक; लिस्ट में कोहली का भी नाम