Placeholder canvas

T20 वर्ल्ड कप के लिए आज हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान, क्या इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह?

ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेले जाने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत होने में अधिक समय नहीं बचा है। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमें तैयारियों में जुट गईं हैं। ऐसे में अगर भारतीय टीम की बात करें तो वह कौन से 15 खिलाड़ी होंगे जिन्हें आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह मिलेगी। आज यानी कि 12 सितंबर को आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा की जा सकती है।

भारतीय चयनकर्ताओं की आज मुंबई में बैठक होने वाली है, जिसमें टीम इंडिया का विश्व कप के लिए सिलेक्शन किया जाएगा। गौरतलब है कि टीम इंडिया एशिया कप 2022 से पाकिस्तान और श्रीलंका के हाथों सुपर 4 चरण में हारकर बाहर हो गई थी। ऐसे में अब टीम इंडिया का अगला लक्ष्य आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 होगा।

जडेजा का चोटिल होकर टीम से बाहर होना टीम के लिए साबित हो सकता है बड़ा झटका

Ravindra Jadeja

आपको मालूम हो कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे और उन्होंने शुरुआत में टीम इंडिया के लिए मुकाबले भी खेले थे लेकिन अचानक चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए।

पिछले दिनों खबर आई थी कि रवींद्र जडेजा एशिया कप के बाद आईसीसी T20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब टीम इंडिया के लिए रविंद्र जडेजा का टीम से बाहर होना बड़ा झटका साबित हो सकता है।

क्या इन खिलाड़ियों को मिलेगी आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह?

Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल।

आपको बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी T20 वर्ल्ड कप से पहले आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में इन दो देशों के खिलाफ भी खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम का चयन आज ही किया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरे पर कार्यक्रम

ind vs aus2022

भारत दौरे पर आने वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 20 सितंबर को पहला T20 मुकाबला मोहाली में खेले की। दूसरा T20 मैच 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाना है। जबकि 25 सितंबर को हैदराबाद में सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरे पर कार्यक्रम

T20 सीरीज

साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आकर अपना पहला T20 मुकाबला 28 सितंबर को तिरुअनंतपुरम खेलेगी। दूसरा T20 मैच 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला 4 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाना है।

ODI सीरीज

दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे मैच 6 अक्टूबर को लखनऊ में खेलेगी। दूसरा मैच 9 अक्टूबर को रांची में खेला जाएगा। 11 अक्टूबर को सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला दिल्ली में खेला जाना है।