Placeholder canvas

साल 2023 में ये रहा टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल, 35 वनडे, विश्व कप समेत होंगे कई बड़े टूर्नामेंट

भारतीय क्रिकेट टीम नए साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेल कर नए साल का आगाज करेगी। टीम इंडिया को इस साल काफी क्रिकेट खेलनी है।

ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में इस वर्ष आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भी किया जाना है दूसरी तरफ एशिया कप भी इसी साल खेला जाना है। दूसरी तरफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेला जाने वाला फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा।

आपको बताते चलें कि आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल किन दो टीमों के बीच होगा इस बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है। लेकिन अगर टीम इंडिया फरवरी और मार्च महीने में घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करती है तो उसे फाइनल का टिकट मिल सकता है।

भारतीय क्रिकेट टीम को साल 2023 में आठ टेस्ट और 17 टी-20 मुकाबले भी खेलने। बात करें अगर साल 2023 में भारतीय टीम के तो टीम इंडिया इस साल 35 वनडे मैच खेलेगी।

टीम इंडिया साल 2030 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भी करेगी। वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम को कम से कम 9 मुकाबले खेलने हैं। भारतीय क्रिकेट टीम इससे पहले सिर्फ साल 2007 में वनडे क्रिकेट में इतना व्यस्त रही थी।

ये भी पढ़ें- वो 3 मौके, जब भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में किया हार का सामना

जनवरी के महीने में श्रीलंका की मेजबानी करेगी टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम साल 2023 की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ टीम टी-20 मुकाबलों की सीरीज और उसके बाद तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलेगी।

जनवरी के आखिर में न्यूजीलैंड की टीम आएगी भारत दौरे पर

भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 और वनडे सीरीज संपन्न होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में भारत के दौरे पर होगी। न्यूजीलैंड की टीम भारत की सरजमीं पर तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलेगी।

फरवरी और मार्च के महीने में भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट में होंगे आमने-सामने

भारतीय क्रिकेट टीम फरवरी और मार्च के महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली चार टेस्ट मुकाबलों की मेजबानी करेगी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत दौरे पर अपना पहला टेस्ट मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेलेगी। दूसरा टेस्ट मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाना है। तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। सीरीज का चौथा एवं आखिरी टेस्ट मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा।

अप्रैल और मई के महीने में आयोजित होगा आईपीएल

फरवरी और मार्च में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद अप्रैल और मई के महीने में इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन भारत की सरजमी पर किया जाएगा।

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा जून महीने

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए अभी तक दो टीमों के नाम तय नहीं हुए हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है तो आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उसका पहुंचना लगभग तय है,दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट टीम भी फाइनल में पहुंचने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही।

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साल 2023 के जून महीने में इंग्लैंड के ओवल के मैदान में खेला जाना है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेलने वाले देशों की दौड़ में ऑस्ट्रेलिया, भारत के अलावा श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भी दौड़ में शामिल हैं।

जुलाई-अगस्त में भारत दौरे पर आएगी वेस्टइंडीज की टीम

कैरेबियाई टीम भारत दौरे पर जुलाई और अगस्त के महीने में दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज, तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलेगी।

एशिया कप पाकिस्तान की मेजबानी में जाएगा?

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट वनडे और टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलने के बाद एशिया कप में मैदान पर होगी। एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होना है, लेकिन एशिया कप के आयोजन को लेकर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। क्योंकि बीसीसीआई के सचिव जय शाह एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर कराने के संबंध में बयान दे चुके हैं।

सितंबर में वनडे सीरीज खेलने भारत आएगी ऑस्ट्रेलिया की

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम सितंबर के महीने में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों को पुख्ता करने के इरादे से तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलने के लिए भारत का दौरा करेगी।

अक्टूबर और नवंबर महीने में खेला जाएगा वनडे वर्ल्ड कप

टीम इंडिया ने आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप एमएस धोनी की अगुवाई में साल 2011 में जीता था ऐसे में एक बार फिर भारत की सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। जो अक्टूबर और नवंबर के महीने में भारत की मेजबानी में खेला जाना है।

साल के आखिरी महीने में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर होगी टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम साल 2023 के दिसंबर महीने में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलने के लिए जाएगी। तीन वनडे मुकाबलों के अलावा भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर दो टेस्ट मैच और तीन टी-20 मुकाबले भी खेलेगी।

ये भी पढ़ें :दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम का आया बड़ा बयान