Placeholder canvas

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 18 महीने बाद पृथ्वी शाॅ की हुई वापसी, देखें पूरी स्कायड

पृथ्वी शाॅ को आखिरकार रणजी ट्रॉफी में और डोमेस्टिक क्रिकेट के अन्य मैच में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला हैं। पृथ्वी शाॅ की भारतीय टीम स्क्वाड में 537 दिन यानि करीब 18 महीने बाद वापसी हुई हैं।

पृथ्वी शॉ की हुई टीम इंडिया में वापसी

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को 27 जनवरी से टी 20I सीरीज खेलनी हैं। काफी समय से इस बात की चर्चा हो रही थी कि पृथ्वी जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को जल्द भारतीय टी20I स्क्वाड में जगह मिलनी चाहिए। आखिरकार भारतीय चयनकर्ताओं ने इस और ध्यान दिया और पृथ्वी शाॅ को ये मौका दिया।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

न रोहित शर्मा न विराट कोहली है इस टीम का हिस्सा, हार्दिक पांड्या होंगे कैप्टन

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जारी किए गए टीम इंडिया के स्कायड में कप्तान की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या की होंगी। एक बार फिर टी20I स्क्वाड से बड़े नाम गायब हैं। न रोहित शर्मा टीम का हिस्सा हैं। न ही विराट कोहली।

एक बार फिर सूर्यकुमार यादव को उपकप्तान बनाया गया हैं। वहीं ऋषभ पंत की गेर मौजूदगी में जीतेश शर्मा को भी टीम का हिस्सा बनाया गया हैं। उनके अलावा ईशान किशन बतौर विकेटकीपर खेलेंगे।

शिवम मावी को मिली जगह, वहीं मुकेश कुमार को फिर किया गया टीम में शामिल

वहीं एक बार फिर मुकेश कुमार को इस स्क्वाड में जगह मिली हैं। उम्मीद है कि हार्दिक इस बार मुकेश को प्लेइंग इलेवन में मौका देंगे।

श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिवम मावी को टीम में जगह दी गई हैं। वहीं कुलचा ( कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल )भी टीम का हिस्सा होंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20I सीरीज के लिए भारतीय टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वाई चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक , शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।

ये भी पढ़ें- प्रीति जिंटा की टीम के धुरंधर ने गेंद से मचाया कहर, रणजी ट्रॉफी में चटकाए 10 विकेट, अब ठोका टीम इंडिया का दरवाजा