Placeholder canvas

IND vs SA: KL राहुल के बिना ऐसा हो सकता हैं Team India का बल्लेबाजी क्रम, नंबर-5 पर उतर सकता है ये धुरंधर

केएल राहुल चोटिल होने के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20I सीरीज से बाहर हो गए है। उनके बदले Team India ऋषभ पंत को कैप्टन बनाया गया है।

आइए जानते है केएल राहुल की गैर मौजूदगी में Team India का बल्लेबाजी क्रम कैसा नज़र आ सकता हैं।

1. ऋतुराज गायकवाड़

images 4 3

आईपीएल के पिछले सीजन के ऑरेंज कैप होल्डर बहुत समय से Team India की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाने का इंतजार कर रहें है। केएल की गेर मौजूदगी में उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में पक्की है क्योंकि भारत के पास ज्यादा विकल्प है नहीं। इस सीजन भी गायकवाड़ ने 350 से ऊपर रन बनाए। आईपीएल के अंत में वह दुबारा फॉर्म में लौटते नज़र आए।

2. ईशान किशन

images 5 2

Team India के विकेटकीपर बालोबाज को ऋषभ के होते हुए विकेटकीपर बनने का मौका तो नहीं मिलेगा पर वह टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरेंगे।

इस आईपीएल वह मुंबई इंडियंस के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहें थे। दोनो सलामी बल्लेबाज़ में से ज्यादा अनुभवी होने की वजह से टीम को उनसे उम्मीद होगी।

3. श्रेयस अय्यर

images 6 1

अभी तक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले श्रेयस नंबर तीन जो सबसे महत्वपूर्ण जगह मानी जाती है,साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में खेलते नज़र आ सकते है। वह 2017 से भारत के लिए टी 20 खेल रहे है। उनके नाम इस प्रारूप में 809 रन है।

4. ऋषभ पंत

images 1 3

ऋषभ को भारत के टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बल्लेबाजी के कम विकल्प होने के कारण पंत नंबर चार पर बल्लेबाजी करते नज़र आयेंगे।

ऋषभ तेज गति से रन बनाने में विश्वास रखते है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वह किस तरह ज्यादा गेंद होते हुए मैच और अपनी पारी को आगे बढ़ाते हैं।

5. हार्दिक पांड्या

images 8 3

गुजरात टाइटंस के कप्तान ने इस आईपीएल काफी जिम्मेदारी भरी पारियां खेली है। ऐसे में अगर पंत का विकेट जल्दी गिर जाता है तो पारी संभालने की सारी जिम्मेदारी उनके ऊपर रहेगी।

6. दिनेश कार्तिक

images 9 2

37 वर्षीय ने तीन साल बाद फिर टीम में अपनी जगह बनाई है। आईपीएल में उन्होंने अंत के ओवर में अपनी टीम के लिए काफ़ी रन जोड़े है। साथ ही कई बार मैच फिनिश भी किया है। ऐसे में उनकी मौजूदगी टीम के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण रहेगी।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: आज होगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला, जानिए कब-कहां और कैसे देखें मैच की LIVE स्ट्रीमिंग