Placeholder canvas

एशिया कप में ऐसा हो सकता हैं Team India का बल्लेबाजी क्रम, नंबर-4 पर उतर सकता है ये धुरंधर

Team India इस साल टी 20I वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप जीत अपना मनोबल ऊपर रखना चाहेगा। ऐसे में टीम की बल्लेबाजी के ऊपर काफी दारोमदार होगा। एशिया कप में ऐसा हो सकता है Team India का बल्लेबाजी क्रम।

1. रोहित शर्मा

images 4 3

कप्तान रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज के तौर पर पहली पसंद होंगे। रोहित शर्मा ने आज तक एशिया कप में 5 टी 20I खेले है जिसमें उन्होंने 138 रन बनाए है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 133 रहा हैं। रोहित अपने आंकड़े में थोड़ा सुधार करते हुए Team India को एशिया कप जीतना चाहेंगे।

2. के एल राहुल

KL Rahul

के एल राहुल को जिम्बाब्वे दौरे के लिए Team India के नेतृत्व की जिम्मेदारी है। लंबे समय बाद देखना होगा कि उनका फॉर्म कैसा रहता है। वैसे काफी समय से वह टॉप ऑर्डर में बहतरीन रहें है। अभी तक उन्होंने एशिया कप में टी20I नहीं खेला हैं। उनका क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 40 से ऊपर की औसत हैं।

3. विराट कोहली

images 5 4

कोहली अपने फॉर्म की तलाश में है। पर उनका अनुभव उनको सबसे अलग बनाता है। ऐसे में वह नंबर तीन के प्रथम दावेदार है। एशिया कप में उन्होंने अभी तक 5 टी 20I खेले हैं जिसमें उन्होने 153 रन बनाए है। उनका औसत यहां 76 से ऊपर का है।

4. हार्दिक पांड्या

images 6 4

पांड्या ने इस साल कमाल का कमबैक किया है। चाहे आयरलैंड दौरे में बतौर कैप्टन सीरीज जीत हो। या उनकी कमाल की बल्लेबाजी। हार्दिक ने इस साल सबको प्रभावित किया है। टीम को उनसे बहुत उम्मीद हैं। हार्दिक पांड्या ने इस साल टी 20I में अपने कैरियर का पहला अर्धशतक भी लगाया हैं। वह टीम के एक्स फैक्टर होंगे।

5. ऋषभ पंत

images 7 2

बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए भी ये साल अच्छा रहा है चाहे टेस्ट मैच हो या क्रिकेट के छोटे प्रारूप उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया हैं। अगर वह लय में हुए तो कोई भी विपक्षी गेंदबाज उनके सामने नहीं चल पाता है। ऐसे में वह टीम के बहुत काम आ सकते हैं।

6. रविंद्र जडेजा

images 8 4

ऑल राउंडर जडेजा ने इस साल काफी अच्छी बल्लेबाजी की हैं। जिसके चलते वह नंबर छह बल्लेबाज के तौर पर उतरेंगे। इस साल उन्होंने 4 टी 20I में 126 को स्ट्राइक रेट से 96 रन बनाए है। उनकी मौजूदगी टीम के लोअर क्रम को मजबूती देगी।

7. दिनेश कार्तिक

DINESH KARTIK

दिनेश कार्तिक पिंच हिटर के रूप में इस साल कमाल कर रहें है। जिसके चलते टीम उनका इस्तेमाल नंबर सात पर करेगी। उन्होंने इस साल 13 टी 20I पारियों में 192 रन बनाए है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 133 से ऊपर रहा हैं।

ये भी पढ़ें- एशिया कप के लिए भारतीय टीम में इन 3 खिलाड़ियों का चयन समझ से परे