Placeholder canvas

पाकिस्तान की बादशाहत ख़त्म, मुंबई टेस्ट जीतते ही पाकिस्तान को पछाड़ इस मामले में भारत बना नंबर 1

सीरीज के आखिरी टेस्ट में भारत ने न्यूजीलैंड को 372 रन से हराया। इस जीत के साथ ही भारत रेड बॉल क्रिकेट में सबसे सफल टीम बन गई। भारत ने 2021 की अपनी सातवीं जीत के साथ जीत की टेबल में पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया। 6 जीत के साथ पाकिस्तान दूसरे स्थान पर है। चार मैच जीत कर इंग्लैंड इस टेबल में तीसरे स्थान पर है।

दिन 3 के अंत में भारत एक व्यापक जीत से पांच विकेट दूर था। जयंत यादव ने तीन विकेट लिए, जबकि आर अश्विन ने मैच के चौथे दिन शेष बल्लेबाजों को समेटने के लिए एक विकेट जोड़ा। जबकि एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।

पाकिस्तान को पछाड़ा

images 2021 12 06T161438.874

भारत ने मुंबई टेस्ट को मिलाकर इस साल अब तक कुल 7 मैच जीत लिए। जबकि पाकिस्तान ने इस साल अब तक 6 मैच जीते है। ऐसे में अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान को पछाड़कर भारत टॉप पर है हालांकि पाकिस्तान अब भी भारत की बराबरी कर सकता है। इस समय पाकिस्तान और बांग्लादेश के बेच दूसरा टेस्ट चल रहा हैं। अगर पाकिस्तान वह टेस्ट जीत जाता है तो भारत की बराबरी कर लेगा।

अश्विन बने मैन ऑफ द टूर्नामेंट

images 2021 12 06T161414.866

अर्धशतक बनाने वाले मयंक अग्रवाल को उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरी ओर, आर अश्विन ने दो मैचों की श्रृंखला में 14 विकेट लिये और 70 रन बनाये और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया।

ICC टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुँचा भारत

20211206 161831

इस जीत के बाद भारत ने आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। टीम के पास पहले 119 अंक थे लेकिन अब सीरीज जीतने के बाद उसके खाते में 124 अंक हो गए हैं। वहीं न्यूजीलैंड ने तीन अंक गंवाए और अब 121 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।

घरेलू सीरीज में लगातार 14 वीं सीरीज जीती

कीवी टीम पर जीत ने घरेलू सीरीज में भारत के दबदबे को और बढ़ा दिया है। भारत ने मुंबई टेस्ट मैच में जीत के साथ घर में लगातार 14वीं टेस्ट सीरीज जीत ली।