Placeholder canvas

T20 World Cup: न्यूजीलैंड के साथ मुकाबले में भारतीय टीम अपना सकती है एमएस धोनी वाली रणनीति

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमें अपना पहला मैच हार चुकी है। ऐसे में ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो जैसा होगा। रविवार को होने वाले इस मुकाबले को जीतने के लिए टीम इंडिया टीम के मेंटर एम एस धोनी की रणनीति अपना सकती है। टीम इंडिया एम एस धोनी की कप्तानी में आईपीएल 2021 में फाइनल जीत चुकी है।

इंडिया सीएसके की तरह की अपनी पिछली प्लेइंग इलेवन को आगामी मुकाबले में उतार सकती है। क्योंकि, चेन्नई सुपर किंग्स की भी ये आदत रही है कि अगर वो पिछला मुकाबला हारती है तो उसी टीम के साथ वो अपने अगले मुकाबले में उतरती है। अगर टीम इंडिया ने चेन्नई सुपर किंग्स वाला फार्मूला अपनाया तो टीम उन्हीं खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ उतार सकती है। जिन्हें अपने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

.. तो शार्दुल और आश्विन को करना होगा लंबा इंतज़ार

SHARDUL ASHWIN

पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच गंवाने के बाद से ही टीम इंडिया को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले आगामी मुकाबले को लेकर टीम इंडिया टीम के मेंटर की जिम्मेदारी संभाल रहे एम एस धोनी की सलाह लेकर पुरानी टीम के साथ ही मैदान में उतर सकती है।

ऐसा होता है तो हार्दिक पांड्या की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका नहीं मिलेगा क्योंकि हार्दिक पांड्या कंधे की चोट से उबरने के बाद गेंदबाजी भी करते दिखे हैं। जिसकी तस्वीरें भी वायरल हुई थी। उधर, वरुण चक्रवर्ती भी पूरी तरह चोट से उबर चुके हैं ऐसे में संभावना कम है कि शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिले।

अगर टीम इंडिया में कप्तान कोहली कोई बदलाव नहीं कर नहीं करेंगे तो ऐसी स्थिति में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अभी और लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। टीम इंडिया ने बीते 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 152 रनों का पाकिस्तान को टारगेट दिया था जिसे पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने बिना विकेट गवाएं ही हासिल कर लिया था।