Placeholder canvas

IND vs AUS 3rd Test: पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर बनाए 156 रन, रविंद्र जडेजा चमके

IND vs AUS 3rd Test: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच खेले जा रहे चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीम इंडिया 33 ओवर 2 गेंद खेलकर महज 109 रनों पर ढेर हो गई थी।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 54 ओवर में 4 विकेट खोकर 156 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम के लिए पहले दिन सबसे ज्यादा 60 रन उस्मान ख्वाजा ने बनाए। जबकि पीटर हैंडस्कॉन्ब 7 रन और कैमरून ग्रीन 6 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

पीटर हैंडस्कॉन्ब ने खेली अर्धशतकीय पारी

दूसरे टेस्ट मुकाबले में बाद में बल्लेबाजी करने वाली मेहमान टीम के लिए पहले दिन सबसे ज्यादा 60 रन उस्मान ख्वाजा के बल्ले से निकले। जिन्होंने 147 गेंदों पर चार चौके जड़कर 40 से अधिक के स्ट्राइक रेट से कुल 60 रन बनाए।

उनके अतिरिक्त लाबुशेन ने 31 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 91 गेंदों का सामना करके एक चौका जड़ा जबकि कप्तान स्टीव स्मिथ ने 38 गेंदों पर चार चौके लगाकर 26 रन बनाए।

रविंद्र जडेजा के हाथ आए 4 विकेट

भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट झटके।

उन्होंने अपने 24 ओवर के स्पेल में 63 रन खर्च करके चार खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। इस दौरान उन्होंने ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा,लाबुशेन और स्टीव स्मिथ को पवेलियन की राह दिखाई।

टीम इंडिया की पहली पारी पर एक नजर

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर मुकाबले में पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया था। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम ने 27 रनों के कुल योग पर कप्तान रोहित के तौर पर अपना पहला विकेट गंवाया था। जबकि 34 रन के कुल योग पर भारत का दूसरा विकेट शुभ्मन गिल के तौर पर आउट होकर पवेलियन लौटे।

ये भी पढ़े :IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई फिरकी के आगे पस्त हुई भारतीय टीम, 109 रनों पर ऑलआउट हुई पूरी टीम

इस तरह भारतीय टीम की एक एक बल्लेबाज पवेलियन लौटते रहे। भारत के लिए मुकाबले में सबसे ज्यादा 22 रनों का योगदान विराट कोहली ने दिया। शुभ्मन गिल ने आउट होने से पहले 21 रन बनाए।

कप्तान रोहित शर्मा ने 23 गेंदों पर 12 रन बनाए। विकेटकीपर श्रीकर भारत ने 17 रन बनाए अक्षर पटेल ने 12 रन बनाए और उमेश यादव ने 13 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के लगाकर 17 रन बनाए। अक्षर पटेल 33 गेंदों पर एक चौके की बदौलत 12 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

गौरतलब है कि मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा पांच विकेट मैथ्यू कूहूमैन ने लिए। जबकि तीन विकेट नाथन लियोन के खाते में गए और 1 विकेट टाड मरफी को भी मिला। जबकि मोहम्मद सिराज रन आउट होकर पवेलियन लौटे। सीरीज में भारतीय टीम 2-0 की बढ़त लेकर आगे चल रही है। मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले मैथ्यू ने हाल ही में अपना टेस्ट डेब्यू किया है।

ये भी पढ़े :IND vs AUS : इंदौर में कैसा रहेगा पिच का हाल, जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया की कैसी हो सकती है संभावित प्लेइंग 11