Placeholder canvas

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाई, रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल और विराट कोहली फेल

T20 वर्ल्ड कप 2022 में आज, 30 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला जा रहा। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

आज के मुकाबले में टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ है। इस मैच में दीपक हुड्डा को मौका दिया गया है। वहीं अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसके अलावा दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की टीम में भी एक बदलाव किया गया है। साउथ अफ्रीका की टीम में तबरेज शम्सी की जगह लुंगी एनगिडी को टीम में शामिल किया गया है।

रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल और विराट कोहली फेल

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आयी टीम इंडिया की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 14 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं इसके बाद केएल राहुल भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 14 गेंद में महज 9 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल को लुंगी एनगिडी ने एडेन मार्करम के हाथों कैच आउट कराया।

वहीं टीम इंडिया को बड़ा झटका उस वक्त लगा, जब विराट कोहली भी आउट हो गए हैं। उन्हें लुंगी एनगिडी ने चलता कर दिया है। कोहली ने 12 रनों की पारी खेली। भारत का स्कोर 7.2 ओवर के बाद तीन विकेट पर 42 रन है। सूर्यकुमार यादव 2 और दीपक हुड्डा क्रीज पर हैं।

टाॅस जीतने के बाद कप्तान Rohit Sharma ने दी प्रतिक्रिया

टाॅस जीतने के बाद कप्तान Rohit Sharma ने प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा कि, “हम बल्लेबाजी करेंगे। यह एक अच्छी सतह है, हम जानते हैं कि इस पिच पर क्या करना है। हमारे पास WACA में एक कैंप था, जिससे हमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए उछाल की आदत डालने में मदद मिली। लेकिन यह एक महत्वपूर्ण खेल है जहां से टूर्नामेंट अहम मोड़ पर जा रहा है।

हमें बस अपने नेचुरल खेल को दिखाना है और खुद पर भरोसा करना है। बस शांत रहना है और योजनाओं को क्रियान्वित करना है। एक बदलाव टीम में है। अक्षर की जगह दीपक हुड्डा प्लेइंग इलेवन में हैं।”

ये भी पढ़ें- Virat Kohli : किंग कोहली का शानदार प्रदर्शन जारी, टी20 वर्ल्ड कप में हासिल किया ये विराट रिकाॅर्ड

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम का आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक कमाल का प्रदर्श देखने को मिला है। ऐसे में आज के मुकाबले में भारत जीत दर्ज करके वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगा।

आपको बता दें, भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका अब तक T20 क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुल 23 मुकाबले खेल चुकी हैं। इस दौरान भारतीय टीम 13 मैच जीतने में सफल हुई है। जबकि 9 मुकाबलों में दक्षिण अफ़्रीका की टीम ने बाजी मारी है। वहीं, एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के जीत की दुआ मांगेगा PAK, अगर ऐसा हुआ तो सेमीफाइनल में पहुंच सकती है बाबर ब्रिगेड