भारतीय टीम को मिला जसप्रीत बुमराह से भी खतरनाक गेंदबाज, डेब्यू में ही मचा दी गेंद से तबाही
भारतीय टीम को मिला जसप्रीत बुमराह से भी खतरनाक गेंदबाज, डेब्यू में ही मचा दी गेंद से तबाही

श्रीलंका बनाम भारत के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था जहां पर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी।

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी का हार्दिक पांड्या कर रहे हैं। वही पहले टी-20 मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या ने तेज गेंदबाज शिवम मावी और शुभमन गिल को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था बता दे कि दोनों ही खिलाड़ियों का टी20 इंटरनेशनल में यह पहला मैच रहा था, हालांकि शुभमन गिल खास नहीं कर पाए और वह 7 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए।

वहीं दूसरी ओर तेज गेंदबाज शिवम मावी की बात की जाए तो उन्होंने मैच में शानदार प्रदर्शन किया। अपने करियर की शुरुआत करते हुए शिवम मावी ने अपने पहले ही ओवर में एक बड़ा विकेट अपने नाम किया। शिवम ने अपने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर श्रीलंका के ओपनर पथुम निशाका को आउट कर दिया। वही मैच में शिवम मावी की खतरनाक गेंदबाजी आगे भी जारी रही.

वहीं दूसरी बार ओवर करने आए शिवम मावी ने अपनी पांचवीं गेंद पर धनंजय डे सिल्वा को आउट करते हुए अपना दूसरा विकेट ले लिया। बता दें कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले शिवम मावी को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है। वहीं शिवम भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।

शिवम मावी को गुजरात टाइटंस ने 6 करोड रुपए में खरीदा

आईपीएल 2023 के लिए शिवम मावी को मिनी ऑक्शन के दौरान गुजरात टाइटंस 6 करोड रुपए में खरीदते हुए अपनी टीम में शामिल किया है।

यानी शिवम मावी आईपीएल में अब हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मैच खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। बता दे कि आईपीएल में शिवम मावी ने साल 2018 में डेब्यू किया था तथा वह अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से 32 मैच खेलते हुए 30 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें- मुंबई के धाकड़ बल्लेबाज का फिर गरजा बल्ला, ठोका एक और तूफानी शतक, जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री

इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर चार विकेट रहा यह कारनामा उन्होंने 2021 आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किया था इसके अलावा वह अंडर 19 वर्ल्ड कप 2018 में जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे थे।

यह रहा मैच का हाल

श्रीलंका बनाम भारत पहले टी20 मुकाबले की बात की जाए तो अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा ने 38 गेंदों पर 68 रनों की शानदार साझेदारी की जिसके बदौलत भारत ने श्रीलंका को पहले टी20 मुकाबले में 2 रनों से हरा दिया पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 162 रन बनाए थे.

श्रीलंका ने शुरूआती ओवरों में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम के 94 के स्कोर पर 5 विकेट ले लिए थे हालांकि फिर दीपक हुड्डा ने 23 गेंद में नाबाद 41 रन बनाए साथ ही अक्षर पटेल ने भी उनका साथ दिया इस दौरान अक्षर पटेल ने 20 गेंदों में तीन चौकों और 1 छक्कों की मदद से 31 रन बनाते हुए अपनी टीम को 162 के स्कोर तक पहुंचाया।

यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या के इस एक फैसले से भारत को मिली शानदार जीत, श्रीलंका से आखिरी गेंद पर जीता हारा हुआ मैच