Placeholder canvas

भारत को मिला स्विंग का नया किंग, इरफान पठान की तरह गेंद से बरपाता कहर, घरेलू क्रिकेट में दिखा चुका जलवा

श्रीलंका के खिलाफ टी20I सीरीज के लिए भारतीय टीम में आईपीएल और डोमेस्टिक सर्किट में शानदार प्रदर्शन करने वाले शिवम मावी को जगह मिली हैं। शिवम मावी एक स्विंग गेंदबाज के साथ साथ लोअर ऑर्डर बल्लेबाज भी हैं।

इरफान पठान की याद दिलाते है शिवम मावी

शिवम मावी को उनकी रफ्तार और स्विंग के लिए जाना जाता हैं। शिवम गेंद को दोनों तरफ स्विंग कर लेते हैं। वह पावरप्ले में एक विकेट टेकर साबित हो सकते है। साथ ही उनके गेंद में काफी वैरिएशन भी रहता है। इतना ही नहीं वह काफी हद तक बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।

ये भी पढ़ें- समझ से परे सिलेक्टर्स का फैसला, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को मिली टीम इंडिया में जगह

हार्दिक पांड्या के अलावा फिलहाल भारत के पास कोई भी अच्छा तेज गेंदबाज ऑल राउंडर मौजूद नहीं है। ऐसे में इरफान पठान की याद दिलाने वाले ये स्विंग गेंदबाज भारत के लिए लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट साबित हो सकते है।

इरफान पठान ने भारत की कई जीत में निभाई थी अहम भूमिका

इरफान पठान एक समय भारत के मुख्य ऑल राउंडर हुआ करतें थे। जहां उन्होंने अपनी स्विंग से लगभग हर बल्लेबाज को परेशान किया था वहीं लोअर ऑर्डर में बैटिंग कर भारत को कई मैच जीताए थे।

जिस बार भारत टी 20I वर्ल्ड कप जीता था इरफान पठान उस फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच रहे थे। इरफान पठान के नाम 29 टेस्ट में 100 विकेट, 120 ओडीआई में 173 विकेट और 24 टी 20I में 28 विकेट हैं।

शिवम मावी के आंकड़े : आने वाले समय में भारत का मुख्य ऑल राउंडर साबित हो सकता है ये खिलाड़ी

इरफान की तरह ही स्विंग गेंदबाज शिवम को अब जब आखिरकार भारतीय टीम में जगह मिल गई है तो उम्मीद है वह भी इरफान की तरह टीम को कई यादगार जीत दिलाएंगे।

अभी शिवम केवल 24 वर्ष के हैं। समय के साथ साथ वह काफी कुछ सीखेंगे। उनके गेंदबाजी में और सुधार आएगा। साथ ही वह अपनी बल्लेबाजी को भी अधिक समय देंगे। शिवम 10 फर्स्ट क्लास मैच में 44 विकेट ले चुके है वहीं 38 लिस्ट A मैच में उनके नाम 63 विकेट हैं।

ये भी पढ़ें- केएल राहुल ने गंवाई उपकप्तानी तो ऋषभ पंत की छुट्टी…ये 5 बड़े बदलाव, जो टीम इंडिया में आए नजर