Placeholder canvas

लंबे समय बाद टीम इंडिया को मिला सुरेश रैना जैसा धाकड़ खिलाड़ी, पलक झपकते अकेले मैच पलटने की रखता क्षमता

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) भारतीय क्रिकेट का जाना पहचाना नाम है। क्रिकेट खेलने के दौरान भी इस पूर्व क्रिकेटर की करोड़ों की संख्या में फंसे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी इस खिलाड़ी के क्रिकेट फैंस की तादाद बड़ी है।

इस खिलाड़ी ने टीम के लिए खेलते हुए मध्यक्रम में शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा भी गेंदबाजी में भी टीम की जरूरत के समय काम आए हैं। इस खिलाड़ी ने भारत के लिए कुल 78 टी20 मुकाबला खेल कर 1605 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 13 विकेट भी झटके हैं।

भारत को मिल गया है सुरेश रैना जैसा दमदार खिलाड़ी

सुरेश रैना लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में भारत के एक शानदार खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त कर चुके हैं। उनके अंदर बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग करने की महान काबिलियत थी।

ये भी पढ़ें- 16 महीने से टीम इंडिया से दूर, विजय हजारे ट्रॉफी में भी नहीं कर पाए थे खास, अब रणजी ट्राॅफी में भी बल्ला खामोश

ऐसे में इस खिलाड़ी को टी20 क्रिकेट का 3डी प्लेयर कहा जाता है। लेकिन मौजूदा समय में भारतीय टीम को उनके जैसा एक ऐसा खिलाड़ी मिल गया है जो अब टीम इंडिया में उनकी कमी महसूस नहीं होने देगा। हम किसी और खिलाड़ी की नहीं बल्कि बात कर रहे हैं स्टार क्रिकेटर दीपक हुड्डा (Deepak Hudda) की।

साल 2022 में भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में जड़ चुका है शतक

दीपक हुड्डा टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी हैं। इस खिलाड़ी ने साल 2022 में टीम इंडिया के लिए t20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार शतक जमाया था। वे कई बार भारतीय टीम को संकट से भी बाहर निकाल चुके हैं।

इस खिलाड़ी के अंदर प्लेइंग इलेवन में किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने की क्षमता है। यह भारतीय टीम को जिताने के लिए नंबर 3, ओपनिंग या फिर मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी कर चुके हैं। इसके अलावा इस खिलाड़ी को सुरेश रैना की तरह छठे गेंदबाज के तौर पर भी उपयोग में लाया जा रहा है।

10 रन देकर कीवी टीम के 4 खिलाड़ियों को भेजा था पवेलियन

दीपक हुड्डा ने कुछ समय पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए सिर्फ 10 रन खर्च करके चार खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई थी। इस खिलाड़ी के अंदर बल्लेबाजी, गेंदबाजी के अलावा शानदार फील्डिंग करने की भी काबिलियत है। दीपक हुड्डा अब तक भारत के लिए 14 t20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलकर 293 रन बनाने के साथ ही 5 विकेट झटक चुके।

ये भी पढ़ें :गेंद से कमाल दिखाने वाले दीपक हुड्डा ने बताया, किस नंबर पर बल्लेबाजी करना सबसे ज्यादा पसंद