Placeholder canvas

एशिया कप 2022 में टीम इंडिया को खली इस स्टार खिलाड़ी की कमी, अकेले दम पर बदल सकता था मैच का रूख

पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी है। भारत एशिया कप में डिफेंडिंग चैंपियन था। पर पाकिस्तान और श्रीलंका से हारने के कारण फाइनल में जगह नहीं बना पाया। भारत की हार का सबसे बड़ा कारण इस स्टार खिलाड़ी को गैर मौजूदगी रही।

हम बात कर रहें है भारत के प्रमुख गेंदबाज Jasprit Bumrah। भारत अपने दोनो ही सुपर चार के मैच 19वे ओवर में ज्यादा रन लुटाने के वजह से हारा। अगर भारत के पास एक अच्छा डेथ ओवर गेंदबाज होता तो चीजें अलग हो सकती थी। ये कमी Jasprit Bumrah की पूरी कर सकते थे।

एशिया कप में भारत को डेथ ओवर स्पेशलिस्ट की कमी खली

images 8 1

इसमें कोई दो राय नहीं है कि भुवनेश्वर कुमार एक बेहतरीन पावरप्ले गेंदबाज है। पर जब डेथ ओवर को गेंदबाजी की बात की जाए वह बिलकुल भी कारगर नहीं है। इसी चीज का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा।

Jasprit Bumrah को 19th ओवर स्पेशलिस्ट माना जाता है। पर चोटिल होने के कारण वह एशिया कप से बाहर थे। श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में भारत को दो ओवर में 21 रन डिफेंड करने थे जो ज्यादा मुश्किल नहीं था। पर भुवनेश्वर के 19वें ओवर में श्रीलंका की टीम 14 रन बनाने में कामयाब रही। जिसके बाद अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी की बावजूद टीम जीत नहीं पाई।

Jasprit Bumrah होते तो अलग हो सकता था मैच का परिणाम

जसप्रीत बुमराह

इसी तरह से पाकिस्तान के विरुद्ध भी टीम को अंतिम दो ओवर में 26 रन डिफेंड करने थे। पर भुवनेश्वर ने अपने 19वें ओवर में 19 रन दे डाले। जिसके बाद भारत का वापसी करना नामुमकिन हो गया।

इन दोनो मैच में अगर जसप्रीत बुमराह होते तो मैच का रुख और परिणाम कुछ और हो सकते थे। Jasprit Bumrah फिलहाल भारत के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट है और उन्होंने कई बार शानदार 19वा ओवर डाल टीम को जीत दिलाई है।

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप में क्या विराट कोहली करेंगे ओपनिंग? KL Rahul ने दिया मजेदार जवाब