Placeholder canvas

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को मिली हार की 5 बड़ी वजहें, आखिरी सबसे अहम

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया को लगातार दूसरा मैच में हार का सामना करना पड़ा। पहले पाकिस्तान और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय क्रिकेट प्रशंसक निराश दिखे।

बात अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के मुकाबले की करें तो इस मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का समना करना पड़ा। टॅास हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला और निर्धारित 20 ओवर के मैच में 110 रन ही बना सके। इसके बाद मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 15वें ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद अब टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 से ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन इस हालत के लिए कोई और नहीं बल्कि खुद टीम इंडिया ही जिम्मेदार है। आइए जानते हैं टीम इंडिया की क्या गलतियां रहीं।

बल्लेबाजी क्रम तय नहीं-

1 63

 

 

पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किए। रोहित शर्मा की जगह जिस तरह से कम अनुभवी बल्लेबाजी ईशान किशन को ओपनिंग के लिए भेजा। वो कहीं न कहीं कप्तान विराट कोहली के लिए गलत साबित हुई।

रोहित शर्मा नंबर तीन पर आए तो विराट कोहली को नंबर चार पर जाना पड़ा। इसके चलते भारतीय बैटिंग लड़खड़ा गई। जानकारों की मानें तो वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में इस तरह से बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना टीम इंडिया की हार का सबसे प्रमुख कारण बना।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया सेमीफाइनल तक जायेगा, लेकिन नहीं जीतेगा कप, ब्रायन लारा ने की भविष्यवाणी

मध्य क्रम बल्लेबाजी भी पूरी तरह रही फ्लॅाप

1 3

अगर सिर्फ शुरूआती क्रम के बल्लेबाजी के खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया की हार की वजह बताई जाए तो यह कहना पूरी तरह से ठीक नहीं होगा। दरअसल टीम इंडिया के मध्यक्रम बल्लेबाजों का भी प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला। ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या जैसे बल्लेबाज न तो बड़े शॉट लगा सके और न ही स्ट्राइक रोटेट कर पाए। इससे दबाव बढ़ता गया। मैच में कई मौके आए जहां आराम से रन निकाले जा सकते थे लेकिन पंत और हार्दिक खरे नहीं उतरे।

टॅास हारते हुए टीम इंडिया ने घुटने टेके

1 129

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दो मैचों में टॅास हार गए। विराट कोहली टॉस गंवाने के साथ ही हताश नज़र आए। लगातार दूसरे मैच में टॉस हारने की कंडीशन में टीम इंडिया के पास कोई प्लान बी नहीं दिखा।

दरअसल इस बार टी20 वर्ल्ड कप में टॅास जीतना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अब तक जितने भी मैच हुए। ज्यादातर में जिस टीम ने टॅास जीता है। उसने ही मैच को अपने कब्जे में लिया है। हालांकि अगर चैंपियन बनना है तो टॉस जैसी नियंत्रण से बाहर की चीजों का सामना करना आना चाहिए। कोई भी टीम इस तर्क के दम पर अपने खेल को डिफेंड नहीं कर सकती है कि टॉस का सिक्का उसके पक्ष में नहीं था।

सूर्यकुमार को ड्रॉप करने पड़ा महंगा

सूर्यकुमार यादव को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मौका नहीं देना विराट कोहली को महंगा साबित हुआ। दरअसल कोहली ने सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान किशन को मौका दिया, लेकिन ईशान किश कुछ खास कमान नहीं दिखा सके। वहीं दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव की कमी टीम इंडिया के मध्यक्रम में साफतौर पर देखी गई। यह निर्णय खुद विराट को भी काफी भारी पड़ा।

ये भी पढ़ें- भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन देखकर फूटा क्रिकेट फैंस का गुस्सा, ट्वीटर पर दी प्रतिक्रिया

हार्दिक को लगातार खिलाने की जिद्द

PANDYA KOHLI BHUVI

हार्दिक पांड्या लगातार खराब फॅार्म में चल रहे हैं। इसके अलावा वो गेंदबाजी में टाइम करने के लिए जूझते रहे। न्यूजीलैंड के खिलाफ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने 24 गेंदों का सामना करने के बाद 23 रन ही बना सके। इस पारी के दौरान महज एक चौका जड़ सके और बॉल को टाइम करने के लिए जूझते रहे। हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप में अब तक जिस तरह से दिख रहा है। उसके अनुसार प्लेइंग इलेवन में जगह देना क्रिकेट फैंस के समझ से परे हैं।